ऊर्जा कुशल AC कैसे चुनें? टॉप ब्रांड्स के विकल्प के साथ यहां जानें

बिजली के बिल की चिंता किए बिना यहां शामिल एसी मॉडल्स पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि ये 5 स्टार रेटिंग, इन्वर्टर तकनीक और एनर्जी सेविंग मोड्स जैसी खूबियों के साथ मिल रहे हैं।
कम बिजली खपत करने वाले AC
कम बिजली खपत करने वाले AC

दिन में भीषण गर्मी को सहने के बाद लोग रात में चैन की नींद चाहते हैं, जिसके लिए गर्मी के शुरूआती महीनों में कूलर से आराम मिल जाता है, लेकिन मई-जून जैसे महीनों में एसी की आवश्यकता पड़ती है।  अक्सर लोगों को एसी से शिकायत रहती है, कि यह बिजली की खपत ज्यादा करते हैं, जिसकी वजह से बिजली का बिल बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप ऊर्जा कुशल एसी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ पहलुओं पर ध्यान देना होगा, जिसमें से सबसे पहला और सबसे जरूरी है, स्टार रेटिंग। BEE (ऊर्जा दक्षता ब्यूरो) द्वारा एसी मॉडल्स को बिजली खर्च के हिसाब से स्टार रेटिंग दी जाती है, जिसके आधार पर आप समझ पाएंगे, कि बिजली खपत के माममे में कैसा है। एसी मॉडल्स 3, 4 और 5 स्टार रेटिंग के होते हैं, जिसमें से 3 स्टार एसी के मुकाबले 5 Star AC ज्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं। इसके अलावा कुछ और फीचर्स होते हैं, जैसे कि ISSER रेटिंग, इन्वर्टर तकनीक और एनर्जी सेविंग मोड्स आदि जिसके आधार पर सही हाउस ऑफ अप्लायंसेस का चयन आप कर पाएंगे।

ऊर्जा कुशल एसी की पहचान कैसे करें?

ऊर्जा कुशल एसी की पहचान कुछ पहुलओं के आधार पर की जा सकती है -

  • BEE स्टार रेटिंग: बईई एक भारतीय एजेंसी है, जो कि हर ब्रांड के एसी मॉडल्स को उसकी बिजली खपत के हिसाब से रेटिंग देती है। इस वजह से आपने एसी पर 3, 4 या फिर 5 रेटिंग देखी होगी। जितनी ज्यादा रेटिंग होती है, उतना ज्यादा एसी ऊर्जा कुशल होता है, 4 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले 5 स्टार रेटिंग वाले एसी ज्यादा बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकते हैं। 
  • SEER रेटिंग: एसी की ऊर्जा दक्षता दिखाने के लिए उस पर कई रेटिंग मिलती है, जिसमें से एकी SEER भी है, जो कि दर्शाता है, कि एसी निर्धारित समय में एसी कितनी बिजली खर्च कर रहा है। जितनी ज्यादा यह रेटिंग होगी उतना ऊर्जा कुशल वह एसी मॉडल होगा। 
  • EER रेटिंग: SEER और EER ये दो अलग-अलग पहलू हैं। यह ईईआर रेटिंग बताता है, कि एक सुनिश्चित तापमान पर एसी कितनी बिजली खर्च कर रहा है। ऐसे में अगर आपको एसी पर जितनी ज्यादा EER रेटिंग मिल रही हो, समझ जाना कि एसी ऊर्जा दक्षता के मामले में बेहतर है। 
  • इन्वर्टर तकनीक: अक्सर, सुना होगा कि इन्वर्टर एसी साधारण के मुकाबले कम बिजली खर्च करते हैं। दरअसल, जिन एसी में इन्वर्टर तकनीक मिलती है, उन्हें ही इन्वर्टर एसी कहा जाता है। इन्वर्टर तकनीक वाले एसी में उच्च गुणवत्ता वाले कम्प्रेसर मिलते हैं, जो कि हीट लोड के आधार पर कूलिंग स्पीड को एडजस्ट करते रहते हैं, जिससे बिजली की बचत भी हो जाती है। 
  • एनर्जी सेविंग मोड्स: हर ब्रांड के एसी में आपको कूलिंग मोड्स के साथ एनर्जी सेविंग मोड्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिनका प्रयोग करके एसी कम बिजली खपत कर सकता है। उदहारण के लिए जाने - एलजी एसी में DIET+ मोड मिलता है और डाइकिन एसी में Econo मोड आदि।

Top Five Products

  • Haier 1.5 Ton 5 Star Triple Inverter Split AC

    हायर का स्प्लिट एसी ऊर्जा कुशल रहे उसके लिए यह 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल है। बिजली की बचत करने के लिए इसमें ट्रिपल इन्वर्टर तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिसकी वजह से एसी अपने उच्च कूलिंग तापमान पर भी बिजली की बचत को सुनिश्चित करता है। साथ ही इसका हेक्सा इन्वर्टर है, जो कि रेफ्रिजरेंट के प्रवाह को नियंत्रित करता है, जिससे एसी अनुकूल कूलिंग के साथ ऊर्जा कुशलता पर भी ध्यान देता है। इसके कूलिंग प्रदर्शन की बात करें, तो यह सुपरसोनिक कूलिंग सुविधा के साथ मिलता है, जिससे यह 60 डिग्री सेल्सीयस जितने ज्यादा तापमान को भी कम 10 सेकेंड में ठंडा कर सकता है। यह इन्वर्टर एसी एक्सपेंडेबल खूबी के साथ आता है, यानि गर्मी ज्यादा होने पर एसी अपनी निर्धारित कूलिंग क्षमता से ज्यादा पर भी काम कर सकता है, जिसकी वजह से एसी उस दौरान 33% बेहतर हवा वितरित करता है। इसके अलावा अगर एसी में गैस कम हो जाए, तो वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो ऐसी नोबल ना आए उसके लिए एसी में कम गैस होते ही आपको सूचना मिल जाती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम: HSU18K-PYSS5BN-INV
    • कूलिंग पावर: 17000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
    • स्टार रेटिंग: 5 स्टार
    • ISSER रेटिंग: 5.05
    • वोल्टेज: 50 वोल्ट
    • वाट क्षमता: ‎1340 वाट
    • शोर स्तर: ‎34 dB

    खासियत

    • इको मोड मिलता है, बिजली की बचत करने के लिए
    • 20 मीटर का एयर थ्रो
    • फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन फीचर की मदद से एसी की यूनिट स्वचालित रूप से 21 मिनट में साफ हो जाती है, जिससे एसी 30% तक की बेहतर दक्षता के साथ कूलिंग करते हैं। 
    • आउडोर यूनिट पर ब्लू फिन सुरक्षा दी जाती है, जो यूनिट को ज़ंग प्रतिरोधी बनाने में मदद करती है

    कमी

    • कुछ यूजर्स को एसी में पानी लीकेज होने की काफी समस्या लगी।
    01
  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

    डाइकिन ब्रांड का एसी ऊर्जा कुशलता सुविधा देते हुए कूलिंग करें, उसके लिए इसमें Econo मोड दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके एसी अधिकतम बिजली खपत को सीमित कर देता है, जिससे आपका बिजली की बिल कम हो सकता है। इसमें पावर चिल मोड भी मिलता है, जिसकी वजह से यह स्प्लिट एसी साधारण मोड के मुकाबले 20% तेजी से ठंडक करने में मदद करता है। इस एसी को डुअल फ्लैप्स के साथ डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से कमरे में बेहतर हवा प्रवाह भी बना रहता है, जिससे रूम में सामान्य रूप से ठंडी हवा फैल जाती है। अक्सर एसी में स्टेबलाइजर नहीं, लेकिन इस डाइकिन एसी की आउटडोर यूनिट के अंदर स्टेबलाइजर मिलता है, जो कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के दौरान एसी की सुरक्षा करता है। बढ़िया कूलिंग करने के लिए यह कोंडा तकनीक का प्रयोग करता है, यानि एसी की हवा सीलिंग से टकराकर पूरे कमरे में अच्छे से फैल जाती है। एसी की ठंडी हवा किटाणुओं और गंदगी से मुक्त रहे उसके लिए इसमें PM 2.5 फिल्टर दिया गया है, जो कि 2.5 माइक्रोन जितने छोटे कणों को भी एसी यूनिट में नहीं जाने देता है, जिससे एसी की हवा साफ और ताजा रहती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम: MTKM50U
    • कूलिंग पावर: 5.28 किलोवाट
    • स्टार रेटिंग: 5 स्टार
    • ISSER रेटिंग: 5.2
    • वोल्टेज: 230 वोल्ट
    • वाट क्षमता: ‎‎1325 वाट
    • शोर स्तर: ‎38 dB

    खासियत

    • 100% कॉपर कॉइल होने की वजह से बेहतर हीट एक्सचेंज होती है
    • एसी के रिमोट पर ड्यू क्लीन बटन दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप एसी की यूनिट खुद से साफ हो जाती है। 
    • 54 डिग्री सेल्सीयल एम्बिएंट तापमान
    • कमरे से नमी करने में भी मददगार 
    • सेल्फ डायग्नोस खूबी की मदद से एसी में आई कोई भी दिक्कत के बारे में एसी खुद से ही पता लगा लेता है और उसकी सूचना आपको एसी की एरर डिस्प्ले पर मिल जाती है।  

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि इस एसी की तापमान दिखाने वाली डिस्प्ले सही से काम नहीं कर रही है।
    02
  • Panasonic 1.0 Ton 5 Star Premium Wi-Fi Inverter Smart Split AC

    120 स्क्वेयर फीट तक के कमरे के लिए पौनासोनिक का यह 1 टन क्षमता वाला एसी अच्छी कूलिंग कर सकता है। यह एक स्मार्ट एसी है, जो कि वाईफाई से जुड़ जाता है, जिसकी वजह से इसे आप स्मार्टफोन से भी नियंत्रित कर सकते हैं। एसी की हवा साफ रहे उसके लिए PM 0.1 फिल्टर दिया गया है, जो छोटे कणों को भी एसी की यूनिट में प्रवेश नहीं करने देता है। यह मॉडल ऊर्जा कुशलता को ध्यान में रखते हुए कूलिंग करें उसके लिए इसमें ट्रू AI मोड मिलता है, जो कि वातावरण के हिसाब से आरामदायक तापमान बनाए रखमे के साथ-साथ बिजली की बचत भी करता है। एसी की इवेपुरेशन कॉइल कुछ समय के अंतराल में अपने आप साफ होती रहती है, क्योंकि इस स्प्लिट एसी में आपको क्रिस्टल क्लिन तकनीक मिलती है। पैनासोनिक का यह Inverter AC है, यानि यह अपने वैरिएब स्पीड वाले कम्प्रेसर की मदद से कमरे के तापमान को मापता है और फिर उसी हिसाब से एसी की कूलिंग स्पीड में बदलाव होता रहता है, जो कि बिजली की बचत को सुनिश्चित करता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम: CS/CU-NU12AKY5W
    • कूलिंग पावर: 11772 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
    • स्टार रेटिंग: 5 स्टार
    • ISSER रेटिंग: 5.10
    • वोल्टेज: 230 वोल्ट
    • वाट क्षमता: ‎‎880 वाट
    • शोर स्तर: ‎32 dB

    खासियत

    • कमरा ज्यादा ठंडा ना हो जाए उसके लिए कस्टम स्लीप फीचर की मदद से हर घंटे के तापमान को आ अपनी सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं
    • आउडोर यूनिट पर खास शील्डब्लू+ कोटिंग की जाती है, जिसकी वजह से लीकेज का हो यह ध्यान रखा जाता है
    • एलेक्सा और Hey Google की मदद से भी वॉइस कंट्रोल किए जा सकते हैं। 
    • तेजी से कमरे को ठंडा करने के लिए पावरफुल मोड दिया गया है

    कमी

    • कुछ यूजर्स का कहना है, कि यह एसी चलते वक्त काफी शोर करता है।
    03
  • LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

    6 इन 1 कन्वर्टिबल मोड्स के साथ आ रहा यह एलजी ब्रांड का स्प्लिट एसी अलग-अलग कूलिंग क्षमता पर काम कर सकता है, जिसमें से एक AI मोड भी है, जो कि पांचवे क्लिक पर उपयोग में आता है और ऊर्जा दक्षता को सुनिश्चित करते हुए कमरे के तापमान के हिसाब से बढ़िया कूलिंग करता है। इसमें VIRAAT मोड मिलता है, जो कि तेजी से कमरे को ठंडा करने के काम आता है। जब यह एसी अपनी उच्च क्षमता पर कूलिंग कर रहा हो और उस दौरान ज्यादा बिजली की खपत भी ना हो उसके लिए DIET+ मोड भी मिलता है। इसका डुअल इन्वर्टर अपने दोनों कम्प्रेसर का प्रयोग करके कमरे के तापमान को मापता है और उसी हिसाब से सेट कूलिंग स्पीड में बदलाव होता है, जिससे बिजली की बचत भी हो पाती है। एलजी के एयर कंडिशनर में खास ADC सेंसर मिलते हैं, जो कि हर स्थिति में एसी की सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। इसके अलावा एसी की इनडोर यूनिट को ज़ंग लगने से सुरक्षित रखने के लिए ओशियन ब्लैक और आउडोर यूनिट के लिए गोल्डफिन+ सुरक्षा मिलती है। इसमें आपको म्यूट फंक्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से एसी रात को सोते वक्त बिना आवाज करें पूरे कमरे में ठंडक फैला सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम: US-Q19YNZE
    • कूलिंग पावर: 5 किलोवाट
    • स्टार रेटिंग: 5 स्टार
    • ISSER रेटिंग: 5.20
    • वोल्टेज: 230 वोल्ट
    • वाट क्षमता: ‎‎‎252 वाट
    • शोर स्तर: 31‎ dB

    खासियत

    • 4-वे स्विंग मिलते हैं, जो कि चारों तरफ घूम कर कमरे में ठंडी हवा फैलाने का काम करते हैं
    • लो गैस की सूचना देता है
    • 50 फीट दूरी तक हवा फैलती है
    • स्टेबलाइजर फ्री प्लस फीचर मिलता है, जिसकी वजह से बिना स्टेबलाइजर के भी एसी वोल्टेज फ्लेक्चुएशन के दौरान सुरक्षित रहता है
    • ऑटो क्लीन फीचर की मदद से हीट एक्चेंजर स्वचालित रूप से साफ होता है, जिससे एसी बढ़िया कूलिंग करता रहे और हवा शुद्ध भी रहे

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इंस्टॉलेशन के दौरान बहुत दिक्कत हुई।
    04
  • Samsung 1.5 Ton 5 Star AI Inverter Smart Split AC

    सैमसंग के इस स्मार्ट एसी में डिजिटल इन्वर्टर मिलता है, जो कि कम्प्रेसर की गति को नियंत्रित करता है, जिससे एसी का कूलिंग तापमान स्थिर रहता है और ऊर्जा खपत भी कम रहती है। इसमें खास AI एनर्जी मोड भी मिलता है, जिसका प्रयोग करने से एसी 30% तक बिजली की और बचत करने में मदद करता है। यह स्प्लिट एसी अपने 4-वे स्विंग की मदद से कमरे चारों कोनो तक हवा पहुंचा देता है और 58 डिग्री सेल्यीयस जितने तापमान में भी 43% तेजी से कूलिंग करने में मददगार साबित हो सकता है। इसमें 5 कन्वर्टिब मोड्स भी मिलते हैं, जिन्हें कमरे में मौजूद लोगों की संख्या के हिसाब से सेट किया जाता है। अगर एसी सही तापमान पर रहता है, तो बिजली खपत भी एसी कम करते हैं। यह स्मार्ट एसी बिक्सबी, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा की मदद से वॉइस कंट्रोल भी किया जा सकता है। इस सैमसंग एसी में आपको खूबी मिलती है, कि अगर आप एसी के करीब 35 किलोमीटर दायरे में हैं, तो इसे ऑन/ऑफ किया जा सकता है। इस सुविधा से यह फायदा होगा, कि घर या कमरे में घुसने से पहले एसी ऑन किया जा सकता है, जिससे आपको आते ही ठंडा कमरा मिल जाए। 

    स्पेसिफिकेशन

    • मॉडल का नाम: AR50F19D1NHNNA
    • कूलिंग पावर: 5 किलोवाट
    • स्टार रेटिंग: 5 स्टार
    • ISSER रेटिंग: 5.15
    • वोल्टेज: 230 वोल्ट
    • वाट क्षमता: ‎‎5000 वाट
    • शोर स्तर: 50‎ dB

    खासियत

    • अगर सैमसंग ब्रांड का एसी आपके 1-2 रूम में लगे हुए हैं, तो आप स्मार्टफोन पर एसी का मैप व्यू भी पा सकते हैं
    • कमरे का तापमान, कमरे के बाहर का तापमान, कितनी देर के लिए चल रहा है, सेटिंग टेम्परेचर और इस्तेमाल होने वाला पैटर्न क्या है, इन सभी बातों के हिसाब से कूलिंग प्रदान करता है
    • सेल्फ डायग्नोस खूबी की मदद से एसी में आई दिक्कत के बारे में स्मार्टफोन पर भी सूचना मिल जाएगी

    कमी

    • कुछ यूजर्स को एसी का स्विंग फैन सही से काम नहीं कर रहा था।
    05

किस ब्रांड के ऊर्जा कुशल एसी मिल जाएंगे?

  • Samsung: सैमसंग के एयर कंडिशनर में भी मात्र इन्वर्टर तकनीक नहीं, बल्कि डिजिटल इन्वर्टर तकनीक मिलती है, जिसकी वजह से एसी बढ़िया कूलिंग प्रदर्शन देने के साथ बिजली की बचत करने के लिए सक्षम हो सकते हैं। इसमें एक मोड मिलता है, जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे AI एनर्जी सेविंग मोड कहा जाता है, जो कि बिजली बचत को सुनिश्चित करने में मदद करता है। 
  • Daikin: डाइकिन एसी में सबसे पहले तो आपको इन्वर्टर तकनीक ही मिल जाती है, जिसकी वजह से इसके एसी कम बिजली खपत करने में मददगार रहते हैं। इसके अलावा इनमें खास Econo मोड भी मिलता है, जिसका प्रयोग जरूरत पड़ने पर आप कर सकते हैं। 
  • LG: सभी ब्रांड्स के एसी में तो मात्र इन्वर्टर तकनीक होती है, लेकिन एलजी ब्रांड के एयर कंडिशनर में आपको डुअल इन्वर्टर तकनीक मिल जाती है। डुअल इन्वर्टर तकनीक होने की वजह एलजी के मॉडल्स में आपको दो कम्प्रेसर मिलते हैं, जो कि कमरे के तापमान के हिसाब से कूलिंग स्पीड में बदलाव करते रहते हैं, जिससे बिजली की बचत हो पाती है। इसके अलावा एलजी के मॉडल्स में आपको DIET+ मोड मिलता है, जिसकी वजह से एसी उच्च कूलिंग स्पीड पर भी कम बिजली की खर्च करते हुए काम करता है।
  • Haier: हायर के मॉडल्स में ट्रिपल इन्वर्टर तकनीक का प्रयोग होता है, जो कि इफेक्टिव कूलिंग करने में मदद करने के साथ एसी को ऊर्जा कुशल बनाते हैं। इस तकनीक की वजह से आपका हायर एसी 40% से लेकर 110% कूलिंग क्षमता पर ठंडक करते हुए बिजली की खपत ज्यादा ना हो, यह निर्धारित करता रहता है। इस ब्रांड के विकल्प आपको 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग में भी मिल जाएंगे। कीमत के मामले में हां 5 स्टार रेटिंग वाले एसी 3 स्टार के मुकाबले ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ऊर्जा दक्षता की बात करें, तो 5 स्टार एसी बेहतर होते हैं। 
  • Panasonic: पैनासोनिक ब्रांड के एसी आपको 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग में मिल जाते हैं। इस ब्रांड के एसी में इन्वर्टर तकनीक मिलती है, साथ ही यह अपने स्मार्ट फीचर्स की मदद बिजली बचत को सुनिश्चित करता है। यह अपने स्मार्ट फीचर्स और AI खूबी का उपयोग करके कमरे के वातावरण के हिसाब से कूलिंग स्पीड में निर्धारित करता है, जिससे बिजली की बचत होती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • एनर्जी एफिशिएंट एसी क्या है?
    +
    एनर्जी एफिशिएंट या फिर ऊर्जा कुशल एसी वो होते हैं, जो कि कम बिजली को खर्च किए, बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं, जिससे आपका बिजली का बिल भी कम हो सकता है।
  • एनर्जी एफिशिएंट एसी कितनी क्षमता में मिल सकते हैं?
    +
    आमतौर पर, ऊर्जा कुशल एसी के विकल्प स्प्लिट एसी में मिलते हैं, जिसके 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता वाले एसी बिजली की बचत करने में उपयुक्त हो सकते हैं।
  • क्या इन्वर्टर एसी, नॉन इन्वर्टर के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं?
    +
    जी हां, नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी ज्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं, क्योंकि ये कमरे के तापमान के हिसाब से कूलिंग स्पीड में बदलाव करते रहते हैं, जिसकी वजह से एसी सही सेट टेम्परेचर पर बढ़िया कूलिंग करता है और बिजली की बचत को भी सुनिश्चित करता है।
  • 3 स्टार और 5 स्टार, कौन से एसी ऊर्जा दक्षता के मामले में बेहतर होते हैं?
    +
    5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडिशनर 3 स्टार एसी के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं, जो कि बिजली की ज्याद बचत कर सकते हैं।