लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है, ऐसे में हर कोई सुकून भरी नींद के लिए एयर कंडीशनर लेने पर विचार करता है, लेकिन एसी को लेने से पहले लोगों को बिजली के बिल की चिंता होती है कि बिल काफी आ जाएगा। मगर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां जिन 4 स्टार और 5 स्टार एयर कंडीशनर के विकल्पों के बारे में जानकारी दी जा रही है, वो खासतौर पर कम बिजली की कम खपत करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन्वर्टर तकनीक की वजह से, ये एसी कूलिंग जरूरतों के आधार पर कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करते हैं, जिससे डायरेक्ट कूल मॉडल की तुलना में 50% बिजली की कम खपत कर सकते हैं। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में शामिल इन टॉप ब्रांड के एसी में स्मार्ट सेंसर, AI प्रो तकनीक, क्विक कूलिंग मोड और एंटी बैक्टीरियल फिल्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो भीषण गर्मी में बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं।
कम बिजली खपत करने वाले फीचर्स एयर कंडीशनर क्या काम करते हैं?
यहां आपको तालिका के माध्यम से बताया गया है कि कम बिजली खर्च करने वाले एसी में क्या-क्या फीचर्स होते हैं और वो कैसे काम करते हैं, जिससे आप घर के एक अच्छा एयर कंडीशनर चुन सकें।
फीचर का नाम |
क्या काम करता है? |
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी |
कंप्रेसर को आवश्यकता अनुसार चलाती है, जिससे बिजली कम खपत होती है। |
5 स्टार रेटिंग |
कम बिजली की बचत के लिए उपयोगी |
लो वोल्टेज ऑपरेशन |
कम वोल्टेज पर भी ठीक से काम करता है। |
स्लीप मोड |
कम बिजली खपत के लिए रातभर धीरे-धीरे तापमान को एडजस्ट करता है। |
ईको मोड |
ठंडक को कंट्रोल करते हुए फैन और कंप्रेसर की स्पीड को कम कर सकता है। |