गर्मी के बाद आने वाला मानसून का मौसम अपने साथ उमस और चिपचिपाहट लेकर आता है। इस परेशानी से बचने के लिए पंखे और कूलर के बजाय मॉनसून में एयर कंडीशनर ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। अधिकतर एसी में ड्राई मोड होता है जो हवा से नमी सोख लेता है और अच्छी ठंडक प्रदान करता है। इससे चिपचिपाहट से राहत मिलती है और घर में आरामदायक माहौल रहता है। इस लेख में हमने हाउस ऑफ़ एप्पलाइंसेस के कुछ ऐसे ही बजट में आने वाले मॉनसून के लिए उपयोगी एयर कंडीशनर को सूची में शामिल किया है, जो आपको चिपचिपी गर्मी से राहत दे सकते हैं।
मानसून के लिए बजट-अनुकूल एयर कंडीशनर कैसे चुनें?
मानसून का मौसम शुरु होते घर में चिप-चिप और उमस होने लगती है, जिससे घर के अंदर काफी असहज महसूस होने लगता है। ऐसे में एयर कंडीशनर घर में काफी आरामदायक माहौल प्रदान करने का काम करते हैं। यहां हम आपको बताएगें की बजट में मानसून के लिए एयर कंडीशनर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- मानसून के लिए एसी लेते समय टन क्षमता पर ध्यान देना काफी जरुरी होता है। आपको अपने कमरें के अनुसार एयर कंडीशनर का चुनान करना चाहिए, ताकि कमरें में उचित तापमान बना रहे और एसी को भी ज्यादा मेहनत ना करनी पडे।
- दूसरा, मानसून में लगातार नमी और उमस बनी रहती है, ऐसे में इन्वर्टर AC बेहतर विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वे लगातार नमी को नियंत्रित करने में अधिक कुशल होते हैं और कम बिजली खाते हैं।
- अब फीचर्स की बात करें, तो एसी में Dehumidifier Mode होना चाहिए। जो हवा में अतिरिक्त नमी को हटाने का काम करता है, जिससे चिपचिपी उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है।