वॉशिंग मशीन के लिए भारत में कई ब्रांड्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जैसे एलजी, सैमसंग, हायर, पैनासोनिक और व्हर्लपूल आदि। इन पॉपुलर ब्रांड्स की टॉप लोड लाशिंग मशीन और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन में में मल्टीपल वॉश प्रोग्राम और एडवांस वॉश टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से कपड़ों पर लगे चाय-कॉफी, सब्जी, ऑयल जैसे जिद्दी दाग आसानी से साफ हो सकते हैं और कपड़ों का फैब्रिक भी खराब नहीं होता है। ये ऑटोमेटिक फीचर वाली वाशिंग मशीन एनर्जी सेविंग फीचर के साथ आती हैं, जिसकी वजह से इन वाशिंग मशीन के यूज से बिजली की भी कम खपत हो सकती हैं। मेहनत और समय की बचत के लिए वाशिंग मशीन एक बेहतर विकल्प साबित होती हैं। इनकी टॉप लोड और Front Load Washing Machine में आपको कई कैपेसिटी ऑप्शन्स मिलते हैं, जिसे अपने परिवार के लोगों की संख्या और सुविधा के अनुसार चुना जा सकता है। टॉप ब्रांड्स की इन वाशिंग मशान को मजबूत और रस्ट प्रूफ बॉडी से बनाया जाता हैं, जिसकी वजह से इन पर जंग नहीं लगती है और ये कपड़े धोने के लिए बेहद सेफ मानी जा सकती हैं।
एलजी या सैमसंग, किस ब्रांड की वॉशिंग मशीन अच्छी मानी जा सकती है?
एलजी और सैमसंग दोनों ब्रांड की वॉशिंग मशीन को मार्केट ट्रेंड के आधार पर अच्छा माना जा सकता है। लेकिन फीचर्स की बात करें, तो Samsung और एलजी दोनों ही ब्रांड्स अलग-अलग फीचर्स देते हैं और इनमें मिलने वाली टेक्नोलॉजी इनके बीच मुख्य अंतर समझा सकती है। एलजी ब्रांड की वॉशिंग मशीन में टर्बो वॉश फीचर दिया गया है, जिस वजह से कपड़े धुलते वक्त ज्यादा प्रेशर वाले पानी के जेट का इस्तेमाल होता है, जो कपड़ों से डिटर्जेंट और गंदगी दोनों को अच्छे से हटा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से धुलाई के वक्त वॉशिंग मशीन समय और ऊर्जा की बचत भी कर सकती है। इसके अलावा सैमसंग फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में “6 मोशन डायरेक्ट ड्राइव” सुविधा दी गई है, जिससे मशीन में डायरेक्ट ड्राइव मोटर की मदद से वॉशिंग ड्रम 6 अलग-अलग तरीकों से चलता है। इस फीचर की वजह से मशीन कपड़ों की बेहतर धुलाई कर सकती है और इस दौरान शोर और वाइब्रेशन भी कम होता है। वहीं LG ब्रांड की वॉशिंग मशीन के बारे में बात कि जाए, तो यह “इकोबबल” टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो कपड़ें धोते समय डिटर्जेंट को पानी और हवा में मिक्स करके झाग बनाती है, जिसकी वजह से कपड़े बेहतर साफ हो सकते हैं और फैब्रिक भी सुरक्षित रह सकता है। इन दोनों ही ब्रांड की वॉशिंग मशीन के फुली ऑटोमैटिक, सेमी ऑटोमैटिक फंक्शन वाले और फ्रंट लोड, टॉप लोड डिजाइन वाले ऑप्शन्स मिल सकते हैं।