आजकल कंवर्टिबल मोड वाले रेफ्रिजरेटर की डिमांड काफी बढ़ रही है। जाहिर है यह मोड फ्रीजर को फ्रिज में और फ्रिज को फ्रीजर में बदलने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे त्योहार या खास मौकों पर रेफ्रिजरेटर में अधिक स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। वहीं जब सर्दियों में फ्रीजर की जरूरत नहीं होती है, जो उसे बंद रखकर बिजली की बचत भी की जा सकती है। अमेजन पर आपको 3 इन 1 से लेकर 14 इन 1 कंवर्टिबल मोड वाले रेफ्रिजरेटर्स मिल जाएंगे, जिनमें से 5 के बारे में हमने आपको नीचे बताया है। इनमें LG, Haier, Samsung, Godrej और Whirlpool ब्रांड शामिल हैं। ये ब्रांड अपने रेफ्रिजरेटर्स में ना केवल कंवर्टिबल मोड की सुविधा देते हैं, बल्कि इन्वर्टर तकनीक, मल्टी-एयर फ्लो, डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्ट सेंसिंग फीचर आदि सुविधा भी प्रदान करते हैं। तो अगर आप भी कंवर्टिबल मोड वाला रेफ्रिजरेटर लेने का विचार कर चुके हैं, तो आइए नीचे आपको इसके 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
वहीं अगर आपको रेफ्रिजरेटर के अलावा वॉशिंग मशीन या किचन चिमनी जैसे विकल्प भी देखने हों, तो आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी पर जाकर देख सकते हैं।