स्प्लिट इन्वर्टर एसी कमरे के तापमान के आधार पर बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं, क्योंकि ये कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करके बिजली की खपत को कम करते हैं। इस तकनीक वाले एसी काफी शांत प्रदर्शन करते हैं। यहां बताए जा रहे स्प्लिट एसी में इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट, स्मार्ट कनेक्टिविटी और एयर फिल्ट्रेशन फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं और इनमें एलजी, वोल्टास, पैनासोनिक, डाइकिन और सैमसंग जैसे कई ब्रांड के कई Split AC शामिल हैं। ये एसी हाई इनेर्जी रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पावरफुल कूलिंग भी मिलती है। ये Air Conditioner कमरे के तापमान और मौसम की स्थिति के आधार पर कूलिंग प्रदान करने के लिए मल्टीपल कन्वर्टिबल मोड मिलता है।
हॉट और कोल्ड एसी में क्या अंतर होता है?
एक Hot And Cold AC को रेग्यूलर एयर कंडीशनर से काफी अलग माना जा सकता है, क्योंकि सामान्य स्प्लिट एसी को केवल रुम को ठंडा करने के उद्देश्य से ही डिजाइन किया जाता है, वहीं हॉट एंड कोल्ड एसी को बेहतर कूलिंग के साथ-साथ हीटिंग अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए बनाया जाता है। इसका अर्थ यह है कि ये न केवल जगह को जल्दी ठंडा कर सकते हैं, बल्कि ठंडे तापमान में कमरे को गर्म कर सकता है। कहने का अर्थ है कि इन Best AC In India का इस्तेमाल सर्दी और गर्मी दोनों के मौसम में किया जा सकता है। इसलिए हॉट और कोल्ड एसी ज्यादा मल्टीपरपज समाधान बना जाते हैं और यूजर्स को अलग से हीटर की जरूरत नहीं है।