एक अच्छी क्वालिटी का मिक्सर ग्राइंडर तो हर रसोईघर की जरूरत बन चुका है। लेकिन जब बात आती है घर के लिए एक सही विकल्प चुनने की तो हर कोई क्वालिटी व प्रदर्शन से समझौत नहीं करना चाहता। ऐसे में अगर बात की जाए 2025 में भारत में अमेजन पर पसंद किए जाने वाले हाई क्वालिटी Mixer Grinders की तो इस लिस्ट में Bajaj, Philips, Bosch, Crompton और Prestige जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इनमे आपको तेज स्पीड वाली मोटर, अलग-अलग क्षमता वाले जार, धारधार ब्लेड और सुरक्षित संचालन जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। तो आइए अब नजर डालते हैं इन ब्रांड्स के कुछ मॉडल्स पर जो आपके लिए भी काफी अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं। हालांकि, यहां बताए गए विकल्पों का चयन हमने पूरी तरह अमेजन रेटिंग के आधार पर किया है और यह कोई आधिकारक सूची नहीं है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी अन्य विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं।
घर के ऐसे ही अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर