मॉड्यूलर किचन के लिए चिमनी की डिजाइन भी स्टाइलिश होनी चाहिए, क्योंकि अच्छी डिजाइन वाली चिमनी आपके किचन के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकती है। चिमनी डिजाइन के इंस्टॉलेशन के आधार पर कुछ प्रकार की होती हैं, जिनमें वॉल माउंड चिमनी, इन बिल्ड Chimney, आईलैंड चिमनी, डाउनड्राफर चिमनी और टेलिस्कोपिक चिमनी शामिल हैं। किचन के आकार, इंटीरियर और अपनी सुविधा के आधार पर सही डिजाइन वाली चिमनी का चुनाव किया जा सकता है।
हर प्रकार की चिमनी में अलग-अलग साइज में मिलती हैं, जिन्हें किचन और कैबिनेट के हिसाब से चुना जा सकता है। जो चिमनी किचन और कैबिनेट के साथ ब्लैंड हो जाए, वो Modular Kitchen के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। किचन चिमनी आपके मॉड्यूलर किचन से धुएं को निकालती हैं, जिससे बिना धुएं से परेशान होकर कुकिंग की जा सकती है। ये चिमनी एडवांस फीचर्स से लैस होती हैं, जिनमें ऑटो-क्लीन फीचर दिया है, यानि ये तेल और ग्रीस को फ्यूम और स्मोक से अलग करके चिमनी को ऑटोमौटिक क्लीन करती है। मॉड्यूलर किचन के लिए फैबर, ग्लेन, एलिका और हिंदवेयर Brands की चिमनी अच्छी मानी जा सकती हैं।
मॉड्यूलर किचन के लिए कैसी चिमनी अच्छी रहेगी?
जब मॉड्यूलर किचन के लिए चिमनी लेने की बात आती है, तो लोग स्टाइलिश डिजाइन वाली चिमनी को चुनना पसंद करते हैं, जो उनके किचन के इंटीरियर से साथ घुल-मिल जाए और अलग से उभर कर न दिखें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना सही होता है, कि मॉड्यूलर किचन का आकार क्या है। अगर किचन छोटे आकार है, तो 60 सेंटीमीटर। जबकि बड़े किचन के लिए 90 सेंटीमीटर साइज वाली चिमनी उपयुक्त हो सकती है। आमतौर पर जब चिमनी किचन में इस्टॉल होती है, तो उसके पाइप जैसे कुछ कॉम्पॉनेंट्स दिखाई देते हैं, तो वो मॉड्यूलर किचन को शोभा को खराब कर सकते हैं, ऐसे में चिमनी इंस्टॉल कराते वक्त इस बात का ध्यान रखा चाहिए कि, दिखने वाले सभी कॉम्पोनेंट्स को छिपा दिया जाए।