खाना बनाते समय किचन में होने वाले धुएं को बाहर निकालना काफी जरूरी होता है, क्योंकि कई बार तड़के और छोंक के धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा यहां हम आपको Chimney Brands के बारे में बता रहे हैं। दरअसल क्या है कि बहुत से लोग शहरों में फ्लैट में रहते हैं। वहीं ज्यादा तर लोग बड़े घरों को भी मॉड्यूलर लुक में किचन बनवाते हैं, जिसमें वेंटीलेशन के लिए किचन चिमनी लगवाना जरूरी हो जाता है, क्योंकि खाना बनाते समय होने वाले धुएं के चलते घर में स्मेल होने और धुआं भरने लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां टॉप ब्रांड्स पावरफुल सक्शन वाली Kitchen चिमनी के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके परिवार को हानिकारक धुएं से सेफ कर सकता है।
सबसे अच्छे चिमनी ब्रांड्स कौन से हैं?
भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे किचन चिमनी की बात करें, तो पहला नाम फैबर का लिया जा सकता है, जो कि कई तरह की चिमनी बनाती है, जिसमें वॉल माउंट चिमनी भी शामिल है। वहीं हिंडवेयर छोटे किचन के लिए बढ़िया चिमनी डिजाइन करती है, जबकि प्रोपेलो की चिमनी स्टाइलिश होती हैं और इनमें टेफ़्लॉन-लेपित फ़िल्टर होता है। इलिका चिमनी की बात करें तो यह आपके किचन के स्टाइल के साथ मेल खाती है, जबकि कई फंक्शनल वैल्यू भी जोड़ती है। इसके अलावा Chimney Brands की बात की जाए तो एम्बर, वेंटियर, Glen, लिवप्योर वंडरचेफ और Crompton आदि ब्रांड्स का भी नाम लिया जा सकता है।