किसी भी शारीरिक गतिविधि के दौरान म्यूजिक सुनने का अपना ही मज़ा है। कसरत करते समय गाने आपको और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं, साथ ही आपका मूड भी बेहतर रखते हैं। लेकिन व्यायाम करते समय आप किसी भी नार्मल हेडफ़ोन का उपयोग नहीं कर सकते हैं। यदि आप जिमिंग से लेकर दौड़ने या किसी अन्य प्रकार की खेल गतिविधि करते हैं, तो ऐसे हेडफ़ोन खासतौर से उपयोगी होंगे जो वाटरप्रूफ या स्प्लैशप्रूफ हों, ताकि शारीरिक गतिविधि के दौरान आने वाले पसीने से उनमें कोई तकनीकी खराबी न हो और इस्तेमाल के बाद उन्हें साफ करना भी आसान रहे। यदि आप भी अपने वर्कआउट को बेहतर बनाने के लिए ऐसे हेडफ़ोन ढूंढ रहे हैं जो लंबे समय तक चलें और शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करें, तो JBL, Soundcore, Sony और boAt जैसे बेहतरीन ब्रांड के ओवर-ईयर हेडफ़ोन देखें, जो वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ दमदार साउंड भी देंगे।
ऐसे ही और प्रोडक्ट या फिर अन्य गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप हमारे गैजेट गली के पेज को भी देख सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं IPX5 और IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इन शारिरिक गतिविधियों के लिए खास हेडफोन के 5 विकल्पों को, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।