डेल और एचपी दोनों ही लैपटॉप के लिए काफी बड़े ब्रांड्स हैं, जो अलग-अलग प्राइस रेंज, जरूरत और बजट के आधार पर अफॉर्डेबल से लेकर प्रीमीयम हर के मॉडल्स पेश करते हैं। ये दोनों ही ब्रांड्स ने मार्केट में कई सीरीज पेश की हैं, जैसे आमतौर पर, एचपी ने गेमिंक के लिए ओमनीबुक, बिजनेस उपयोग के लिए क्रोमबुक, प्रोबुक और एलाइटबुक दिए हैं, जो मई 2024 में अपने ब्रांड के लैपटॉप को लाइन-अप किया, साथ ही कुछ और भी पुराने मॉडल्स हैं, जिसमें HP के स्पेक्ट्रा, ड्रैगनफ्लाई और एन्वी मॉडल्स शामिल हैं। इन एचपी लैपटॉप्स की सीरीज में फास्ट चार्जिंग, इनोवेटिव फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
वहीं डेल लैपटॉप की बात करें, तो ये ग्राफिक्स से संबंधित कार्यों के लिए XPS, बिजनेस और प्रोडक्टिविटी के लिए लैटीट्यूड, इंस्पिरॉन और गेमिंग के लिए एलियनवेयर सीरीज पेश करते हैं। डेल की XPS फ्लैगशिप (प्रमुख) सीरीज है, जो अपनी शानदार और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। Dell के लैपटॉप में एचपी की तुलना में अधिक कॉन्फिग्युरेशन मिलते हैं, जिनमें विभिन्न ऑप्शन्स और अपग्रेड जैसे CPU, RAM, GPU, स्टोरेज और अन्य जरूरी कॉम्पॉनेंट्स भी शामिल हो सकते हैं।
एचपी और डेल लैपटॉप्स में से सही का चुनाव कैसे किया जा सकता है?
एचपी और डेल दोनों ही ब्रांड्स के लैपटॉप एडवांस फीचर्स और अपने-अपने मॉडल्स के लिए प्रसिद्ध हैं, जो जरूरतों के हिसाब से लोकप्रिय भी हैं। ये दोनों ही ब्रांड्स ने गेमिंग, प्रोडक्टिविटी और ऑफिस कार्य को करने के लिए अलग-अलग मॉडल्स पेश करते हैं। ऐसे में अपने लिए Best Laptop को इन पॉइन्ट्स के आधार पर समझा जा सकता है, जैसे -
- बैटरी लाइफ: आमतौर पर डेल के मुकाबले एचपी बेहतर बैकअप दे सकता है। इसके अलावा ये फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देते हैं, जिस वजह से ये ज्यादातर 45 मिनट में ही 50% तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन डेल में भी सामान्य बैटरी लाइफ मिल सकती है।
- पावरफुल प्रोसेसर: डेल लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर मिल सकते हैं, खासतौर पर XPS सीरीज में, जो i7 और i9 प्रोसेसर के ऑप्शन्स देती है, जिस पर वजह से ये लैपटॉप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स के कार्यों के लिए उपयुक्त हो सकता है। वहीं एचपी भी हाई-क्वालिटी प्रोसेसर देते हैं, जो कई प्राइस रेंज में मिल सकते हैं।
- डिस्प्ले क्वालिटी: आमतौर पर डेल और एचपी दोनों में LED डिस्प्ले तकनीक मिल सकती है, लेकिन डेल लैपटॉप में बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी मिल सकती है। खासतौर पर डेल की XPS सीरीज में, जिसमें हाई रेजोल्यूश, बेहतर ब्राइटनेस और OLED पैनल मिल सकता है। वहीं एचपी स्पेक्ट्रे सीरीज में कॉन्फिग्युरेशन के आधार पर अच्छी विजुअल अनुभव मिल सकता है।