साधारण घड़ियों के साथ ही आजकल दिन पर दिन स्मार्टवॉच का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है, जो कि स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बीनेशन हैं। ऐसें में हम आपके लिए कुछ मशहूर ब्रांड्स की गोल डायल वाली Smartwatch लेकर आए हैं, जो आपके फैशन और टेक वर्ल्ड का हिस्सा बन सकती हैं। इसमें आपको Samsung, Amazfit, Noise, Fastrack और Titan जैसी कंपनियों के विकल्प मिलेंगे, जिनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ अलग रहने वाला है। ऐसे में इनमें से अपनी पसंद, जरूरत, प्राथमिकता और साथ ही बजट के अनुसार एक सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। गोल डायल वाली इन स्मार्ट घड़ियों में आप ना सिर्फ समय देख सकते हैं, बल्कि अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं, फोन के नोटिफिकेशन देख सकते हैं और साथ ही कुछ में कॉलिंग की सुविधा भी पा सकते हैं। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे शामिल किए पांचों विकल्पों को देख सकते हैं।
गैजेट गली में आपको स्मार्टवॉच के साथ ही कई अन्य स्मार्ट डिवाइस (टीवी, स्पीकर, लैपटॉप आदि) की जानकारी मिल सकती है।