55 इंच के एलईडी टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, स्मार्ट फीचर्स और शानदार डिजाइन उपलब्ध होते हैं। ये टीवी 4K UHD, HDR और डॉल्बी विजन जैसी तकनीक के साथ आते हैं, जिससे देखने का अनुभव बेहतर होता है। स्मार्ट टीवी के आने से टीवी की परफॉर्मेंस और इंटरफेस पहले से कहीं बेहतर हो गए हैं। इन 55 इंच Smart TV में आपको गूगल टीवी, Tizen OS, एंड्रॉयड टीवी और WebOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम मिलते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिजनी प्लस हॉटस्टारआदि का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, टीवी के साउंड सिस्टम पर ध्यान देना अधिक जरूरी है। अच्छे साउंडबार के साथ टीवी का ऑडियो अनुभव और बेहतर हो सकता है।
55 इंच टीवी की खासियत
इन 55 इंच के एलईडी टीवी को मध्यम से लेकर बड़े आकार वाले कमरों के लिए उपयुक्त माना जाता है। इन टीवी में वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन शामिल है, जिसे आप आवाज की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इन Television में अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जो टीवी को स्मार्ट बनाते हैं। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से आप ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और टीवी पर स्ट्रीमिंग, वेब ब्राउजिंग आदि आनंद ले सकते हैं।
बड़े लिविंग रूम और बेडरूम में आसानी से लगाया जा सकता है।
इनमें 4K रिजॉल्यूशन और बेहतरीन साउंड के चलते मूवी देखने और गेमिंग का अनुभव बेहतर होता है।
इन स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट तकनीक के साथ कई सारे नए फ़ीचर होते हैं।
फ़ास्ट रिफ़्रेश रेट, HDR सपोर्ट जैसी खासियत के साथ आने वाले टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस होते हैं।
टीवी टू मोबाइल मिररिंग के साथ मोबाइल टू टीवी मिररिंग जैसी सुविधाएं भी होती हैं।