एक प्रीमियम मॉनिटर चुनना काफी समझदारी से और जांच-परख कर किया जाने वाला काम है। प्रीमियम मॉनिटर आमतौर पर मंहगे होते हैं और इन्हें जरूरी काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें प्रोफेशनल गेमिंग हाई क्वालिटी वीडियो इडिटिंग और ग्रफिक डिजाइनिंग जैसे जरूरी कामों के लिए किया जाता है। जब आप प्रीमियम प्रोडक्ट पर ज्यादा पैसे लगाते हैं, तो सही मॉनिटर चुनने के लिए कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए पहल स्टेप आपको आपकी जरूरतों को समझना होगा। क्या आप गेमिंग के लिए मॉनिटर चाहते हैं, जहाँ हाई रिफ्रेश रेट (जैसे 144Hz या 240Hz) और कम रिस्पॉन्स टाइम (जैसे 1ms) महत्वपूर्ण हैं? या फिर आप ग्राफिक डिजाइन या वीडियो एडिटिंग के लिए एक्यूरेट कलर रिप्रेजेंटेशन (जैसे sRGB 99% या DCI-P3) वाला मॉनिटर चाहते हैं?
इसके साथ ही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर विचार करें। IPS पैनल बेहतर रंग और व्यूइंग एंगल देते हैं, VA पैनल बेहतर कंट्रास्ट और गहरा काला रंग प्रदान करते हैं, जबकि TN पैनल सबसे तेज रिस्पॉन्स टाइम देते हैं। 4K रेजोल्यूशन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। वहीं QHD बेहतर संतुलन प्रदान करता है। मॉनिटर का साइज अपनी डेस्क स्पेस और देखने की दूरी के हिसाब से चुनें। कनेक्टिविटी (HDMI, DisplayPort, USB-C) और अतिरिक्त फीचर्स (HDR, कर्व्ड डिस्प्ले, हाइट एडजस्टमेंट) पर भी ध्यान दें। इन सभी बातों के को ध्यन में रखकर आप अपने लिए गैजेट जोन के तहत आने वाले इन 5 प्रीमियम मॉनीटर में सटीक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
जानें सबसे मशहूर ब्रांड्स ब्रांड्स के प्रीमियम मॉनीटर की खासियत?
यहां पर आपको आपको 5 टॉप ब्रांड के प्रीमियम मॉनीटर मिल रहे हैं, जिनमें हाई लेवल गेमिंग मॉनीटर से लेकर ऑफिस का काम करने तक बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे। इनमें से कुछ मॉनीटर वीडियो एडिटिंग जैसी जरूरतों के लिए भी बेहतर हैं। यहां पर आपको LG के साथ ASUS, डेल, एमएसआई और BenQ जैसे ब्रांड्स की जानकारी मिल रही है।
- एलजी का यह मॉनिटर 34 इंच की विशाल स्क्रीन के साथ आता है, जो आपको शानदार वुजुअल्स के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतरीन कर्व्ड QHD डिस्प्ले है, जो इसे फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए सही बनाता है। IPS पैनल के साथ, यह मॉनिटर रंगों को सटीक और बेहतर दिखा सकता है।
- वहीं ASUS के मॉनीटर को खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। ये 144Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आ रहा है। गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए इस प्रीमियम मॉनीटर में Hdmi 2.1 की कनेक्टिविटी भी दी जा रही है।
- अगर BenQ मॉनिटर की बात की जाए तो यह ऑफिस का काम करने के साथ मूवी देखने के लिए भी उपयुक्त है। ये P3 Color Gamut के साथ बेहतरीन कलर दिखा सकता है। इस मॉनीटर का इस्तेमाल लोगों के द्वारा हई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग के लिए भी किया जाता है। इसमें आपको 4K रिजॉल्यूशन भी मिल जिससे आप इसमें 4K वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं।
- इस डेल मॉनीटर को जबरदस्त कलर दिखाने के लिए जाना जाता है, इसमें 5 वाट के दो स्पीकर्स मिल रहे हैं। ये मॉनीटर पर्सनल कामों के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसका 3440x1440 पिक्सेल्स वाला डिस्प्ले बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे सकता है।
- इन सबके साथ अगर हाई लेवल गेमिंग के लिए मॉनीटर चाहिए तो MSI का 27 Inch 2K Gaming मॉनीटर बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आपको Rapid IPS Panel के साथ 240 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल रहा है, ऐसे में गेम बहुत स्मूद चलता है। इसमें स्क्रीन फटने को कम करने के लिए G-SYNC कंपैटिबिलिटी भी मिल रही है।
इन सभी प्रीमियम मॉनीटर को आप उनकी खासियत और अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।