अपने लिए प्रीमियम Monitor कैसे चुनें? टॉप ब्रांड्स के इन 5 विकल्पों पर डालें नजर

अपने लिए प्रीमियम Monitor कैसे चुनें? यह एक बड़ा सवाल होता है। यहां पर हम आपको ऐसे ही 5 मॉनीटर की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जो टॉप ब्रांड्स के हैं। इन प्रीमियम रेंज वाले मॉनिटर चुनते समय, अपनी जरूरतों को समझना चाहिए। यहां पर हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कौन-से मॉनीटर आपकी जरूरत को पूरा करके आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं।

एक प्रीमियम मॉनिटर चुनना काफी समझदारी से और जांच-परख कर किया जाने वाला काम है। प्रीमियम मॉनिटर आमतौर पर मंहगे होते हैं और इन्हें जरूरी काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें प्रोफेशनल गेमिंग हाई क्वालिटी वीडियो इडिटिंग और ग्रफिक डिजाइनिंग जैसे जरूरी कामों के लिए किया जाता है। जब आप प्रीमियम प्रोडक्ट पर ज्यादा पैसे लगाते हैं, तो सही मॉनिटर चुनने के लिए कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए पहल स्टेप आपको आपकी जरूरतों को समझना होगा। क्या आप गेमिंग के लिए मॉनिटर चाहते हैं, जहाँ हाई रिफ्रेश रेट (जैसे 144Hz या 240Hz) और कम रिस्पॉन्स टाइम (जैसे 1ms) महत्वपूर्ण हैं? या फिर आप ग्राफिक डिजाइन या वीडियो एडिटिंग के लिए एक्यूरेट कलर रिप्रेजेंटेशन (जैसे sRGB 99% या DCI-P3) वाला मॉनिटर चाहते हैं?  

इसके साथ ही डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर विचार करें। IPS पैनल बेहतर रंग और व्यूइंग एंगल देते हैं, VA पैनल बेहतर कंट्रास्ट और गहरा काला रंग प्रदान करते हैं, जबकि TN पैनल सबसे तेज रिस्पॉन्स टाइम देते हैं। 4K रेजोल्यूशन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। वहीं QHD बेहतर संतुलन प्रदान करता है। मॉनिटर का साइज अपनी डेस्क स्पेस और देखने की दूरी के हिसाब से चुनें। कनेक्टिविटी (HDMI, DisplayPort, USB-C) और अतिरिक्त फीचर्स (HDR, कर्व्ड डिस्प्ले, हाइट एडजस्टमेंट) पर भी ध्यान दें। इन सभी बातों के को ध्यन में रखकर आप अपने लिए गैजेट जोन के तहत आने वाले इन 5 प्रीमियम मॉनीटर में सटीक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। 

जानें सबसे मशहूर ब्रांड्स ब्रांड्स के प्रीमियम मॉनीटर की खासियत? 

अपने लिए प्रीमियम Monitor कैसे चुनें? टॉप ब्रांड्स के इन 5 विकल्पों पर डालें नजर

यहां पर आपको आपको 5 टॉप ब्रांड के प्रीमियम मॉनीटर मिल रहे हैं, जिनमें हाई लेवल गेमिंग मॉनीटर से लेकर ऑफिस का काम करने तक बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे। इनमें से कुछ मॉनीटर वीडियो एडिटिंग जैसी जरूरतों के लिए भी बेहतर हैं। यहां पर आपको LG के साथ ASUS, डेल, एमएसआई और BenQ जैसे ब्रांड्स की जानकारी मिल रही है।

  • एलजी का यह मॉनिटर 34 इंच की विशाल स्क्रीन के साथ आता है, जो आपको शानदार वुजुअल्स के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतरीन कर्व्ड QHD डिस्प्ले है, जो इसे फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए सही बनाता है। IPS पैनल के साथ, यह मॉनिटर रंगों को सटीक और बेहतर दिखा सकता है।
  • वहीं ASUS के मॉनीटर को खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। ये 144Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आ रहा है। गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए इस प्रीमियम मॉनीटर में Hdmi 2.1 की कनेक्टिविटी भी दी जा रही है।
  • अगर BenQ मॉनिटर की बात की जाए तो यह ऑफिस का काम करने के साथ मूवी देखने के लिए भी उपयुक्त है। ये P3 Color Gamut के साथ बेहतरीन कलर दिखा सकता है। इस मॉनीटर का इस्तेमाल लोगों के द्वारा हई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग के लिए भी किया जाता है। इसमें आपको 4K रिजॉल्यूशन भी मिल जिससे आप इसमें 4K वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। 
  • इस डेल मॉनीटर को जबरदस्त कलर दिखाने के लिए जाना जाता है, इसमें 5 वाट के दो स्पीकर्स मिल रहे हैं। ये मॉनीटर पर्सनल कामों के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसका 3440x1440 पिक्सेल्स वाला डिस्प्ले बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे सकता है।
  • इन सबके साथ अगर हाई लेवल गेमिंग के लिए मॉनीटर चाहिए तो MSI का 27 Inch 2K Gaming मॉनीटर बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आपको Rapid IPS Panel के साथ 240 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल रहा है, ऐसे में गेम बहुत स्मूद चलता है। इसमें स्क्रीन फटने को कम करने के लिए G-SYNC कंपैटिबिलिटी भी मिल रही है।  

इन सभी प्रीमियम मॉनीटर को आप उनकी खासियत और अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। 

  • LG 34" (86.36 cm) 21:9 Curved UltraWide Monitor QHD

    वीडियो एडिटिंग जैसे काम के लिए इस प्रीमियम क्वालिटी वाले एलजी मॉनीटर चुनाव बेहतर हो सकता है। ये 34 इंच की बड़ी साइज वाली स्क्रीन के साथ आ रहा है, जिसमें गेम खेलने से लेकर वीडियो एडिट करने तक में काफी मजा आएगा। यह QHD (3440 x 1440) रेजोल्यूशन के साथ शानदार विजुअल देता है, जो इसे मल्टीटास्किंग और ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए भी सही विक्लप बनाता है। इसका IPS पैनल 99% sRGB कवरेज के साथ सटीक रंग और बेहतर व्यूइंग एंगल सुनिश्चित करता है, जो प्रोफेशनल वर्कफ्लो के लिए जरूरी होता है। इसका कर्व्ड अल्ट्रावाइड™ अपको बेहतर विजुअल्स दिखाने में मददगार माना जाता है। HDR 10 सपोर्ट के साथ, यह मॉनिटर बेहतर कंट्रास्ट और जबरदस्त गेमिंग अनुभव देता है। इसमें बिल्ट-इन 7W x 2 स्पीकर्स हैं, जो ऑडियो को बेहतर बनाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI के साथ डिस्प्ले पोर्ट भी मौजूद है। यह 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देने वाला माना जाता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड- एलजी 
    • स्क्रीन साइज- 34 इंच 
    • पैनल- IPS
    • रिजोल्यूशन- 3440 x 1440 पिक्सेल्स
    • कनेक्टिविटी- HDMI, DP, USB-C
    • वारंटी- 3 साल

    खासियत 

    • बड़ा डिस्प्ले साइज
    • देखने में आकर्षक
    • एडिटिंग जैसे प्रोफेशनल काम के लिए उपयुक्त
    • दिखाता है शानदार कलर्स

    कमी

    • टूटा हुआ मॉनीटर मिलने से एक यूजर को शिकायत
    01
  • ASUS Tuf Gaming Vg28Uql1A, 28 Inch (71.12 Cm) 4K Hdmi 2.1 Gaming Led Monitor

    यह ASUS का 28 इंच का गेमिंग मॉनिटर है, जो 4K UHD (3840 x 2160 पिक्सेल) वाले रेजोल्यूशन के साथ बिल्कुल साफ विजुअल्स देता है, जिसमें गेम की एक-एक डीटेल को बड़ी आसानी से देख सकते हैं। यह Fast IPS पैनल के साथ आता है,जिससे हर एंगल से सही कलर्स दिखते हैं। हाई फ्रेम रेट वाले एडवांस गेम्स को चालने के लिए इस मॉनीटर में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। यह मॉनिटर AMD FreeSync Premium और NVIDIA G-SYNC दोनों को सपोर्ट करता है, जो स्क्रीन फटने की दिक्कत को खत्म करके एक बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। वहीं गेम पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें 1 मिलीसेकेंड का रिस्पॉन्स टाइम मिल रहा है, जिससे आपको एक्शन का असर तुरंत गेमिंग स्क्रीन पर देखने को मिलता है। इसमें HDMI 2.1 कनेक्टिविटी दी गई है, जो लेटेस्ट गेमिंग कंसोल और पीसी के लिए सही है। इसमें आप PlayStation 5 और Xbox Series X भी कनेक्ट कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- ASUS
    • स्क्रीन साइज- 28 इंच
    • पैनल- Fast IPS
    • रेजोल्यूशन- 3840 x 2160 पिक्सेल (4K UHD)
    • रिफ्रेश रेट- 144Hz
    • कनेक्टिविटी- HDMI 2.1, DisplayPort
    • अडैप्टिव सिंक- Free-Sync Premium, G-Sync
    • वारंटी- 3 साल

    खासियत

    • 4K UHD रेजोल्यूशन के साथ शानदार गेमिंग
    • 144Hz रिफ्रेश रेट और Fast IPS पैनल के साथ स्मूद परफॉर्मेंस
    • HDMI 2.1 कनेक्टिविटी के साथ लेटेस्ट कंसोल सपोर्ट
    • FreeSync Premium और G-Sync कम्पैटिबिलिटी
    • बेहतरीन कलर और व्यूइंग एंगल

    कमी

    • कुछ यूजर्स को HDR परफॉर्मेंस में सुधार की उम्मीद है।
    02
  • Dell S3423DWC Curved USB-C Monitor - 34-Inch WQHD (3440x1440)

    यह 16.7 मिलियन कलर दिखाने में सक्षम बताया जा रहा शानदार डेल प्रीमियम मॉनीटर है। आप इस मॉनीटर की हाईट को अपनी जररूत के मुताबिक सेट कर सकते हैं। ये मॉनीटर खासतौर पर ऑफिस और मीडिया हाउस में वीडियो एडिटिंग के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसमें मूवी देखने का भी अपना अलग ही मजा है। ये मॉनीटर 3440x1440 रुजॉल्यूशन के साथ आ रहा है, जिसमें सबकुछ एकदम साफ दिखाई देता है। इसमें आपको कम ब्लू लाइट देने वाली स्क्रीन भी मिलती है, जो आंखो को सुरक्षित रखने में मददगार हो सकती है। 99 प्रतिशत sRGB के साथ ये मॉनीटर आपको बेहतरीन कलर शेड्स दिखाता है, जिससे एडिटिंग करते वक्त आपको वीडियो की ओरिजनल क्वालिटी का पता चलता रहता है। इसमें 65 वाट की पावर डिलिवरी वाला USB-C सॉल्यूशन मिलता है, जिससे डेस्कटॉप को सेटअप करना आसान हो जाता है। इसे आप फाइल, आवाज और डेटा शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- Dell
    • स्क्रीन साइज- 34 इंच
    • पैनल- IPS
    • रेजोल्यूशन- 440 x 1440
    • कनेक्टिविटी- HDMI 2.1, DisplayPort
    • अडैप्टिव सिंक- AMD Free-Sync 
    • वारंटी- 3 साल

    खासियत

    • बेहतरीन कलर डिस्प्ले
    • एडजस्ट करें हाईट 
    • कर्व्ड डिस्प्ले सब दिखेगा एकदम साफ
    • 5 वाट के 2 स्पीकर्स से लैस

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट मिलने को लेकर यूजर्स की शिकायत
    03
  • BenQ MA270U 27 4K 3840x2160 Monitor - P3 Color Gamut

    यह बेनक्यू का 27 इंच का 4K मॉनिटर है, जो ग्राफिक डिजाइनरों, वीडियो संपादकों और उन लोगों के लिए बेहतरीन माना जाता है, जिन्हें रंगों की सटीक जानकारी चाहिए। यह 3840x2160 के 4K रेजोल्यूशन के साथ शानदार और साफ विजुअल्स देता है। इसमें P3 कलर गैमट का सपोर्ट है, जो रंगों को बहुत ही सटीक और वास्तविक दिखाता है, जो प्रोफेशनल कामों के लिए महत्वपूर्ण है। इस मॉनीटर में दो USB-C पोर्ट हैं, जिनमें से एक 90W पावर डिलीवरी (PD) के साथ आता है, जिससे आप अपने लैपटॉप या अन्य डिवाइस को सीधे मॉनिटर से चार्ज कर सकते हैं, साथ ही डेटा और वीडियो सिग्नल भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें एक USB हब भी है, जिससे आप कई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल के साथ डिस्प्ले पायलट 2.0 और इंटीग्रेटेड मैक कंट्रोल भी है, जो यूजर्स को आसानी से सेटिंग एडजस्ट करने में मदद करता है। इसमें एक एडजस्टेबल स्टैंड (HAS) भी है, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से हाइट एडजस्ट कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- BenQ
    • स्क्रीन साइज- 27 इंच
    • रेजोल्यूशन- 3840x2160 पिक्सेल (4K UHD)
    • कलर गैमट- P3 कलर गैमट
    • कनेक्टिविटी- Dual USB-C (90W PD), HDMI
    • खासियत- ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल, HAS स्टैंड
    • वारंटी- 3 साल

    खासियत

    • 4K UHD रेजोल्यूशन के साथ शानदार विजुअल्स
    • P3 कलर गैमट के साथ बेहतरीन रंग सटीकता
    • Dual USB-C (90W PD) के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और चार्जिंग
    • प्रोफेशनल ग्राफिक और वीडियो एडिटिंग के लिए परपेक्ट

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अब तक कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली
    04
  • MSI G274QPX 27 Inch 2K WQHD Gaming Monitor

    यह MSI का प्रीमियम गेमिंग मॉनिटर है, जिसे खासतौर पर तेज़ गेमिंग और शानदार विज़ुअल्स के लिए बनाया गया है। इसमें आपको 27 इंच की स्क्रीन साइज और 2560 x 1440 पिक्सेल्स वाला डिस्प्ले मिल रहा है। ये मॉनीटर शानदार कलर दिखाने के लिए जाना जाता है। यह मॉनिटर 240Hz के हाई रिफ्रेश रेट और 1ms GtG (ग्रे-टू-ग्रे) रिस्पॉन्स टाइम के साथ आता है, जिससे मोशन ब्लर कम होता है और गेमप्ले बहुत स्मूद चलता है। NVIDIA G-SYNC कम्पैटिबिलिटी स्क्रीन फटने और स्टटरिंग को खत्म करती है, जिससे कभी गेम बीच में अटकता नहीं है। अपनी इन्ही खासियतों की वडह से ये मॉनीटर प्रोफेशनल गेमर्स के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है।  यह 98% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है, जो गहरे और वाइब्रेंट रंग दिखाता है। इसमें HDR 400 सपोर्ट भी है, जो कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को बढ़ाता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- MSI
    • स्क्रीन साइज- 27 इंच
    • पैनल- रैपिड IPS
    • रेजोल्यूशन- 2560 x 1440 पिक्सेल (WQHD)
    • रिफ्रेश रेट- 240Hz
    • रिस्पॉन्स टाइम- 1ms GtG
    • अडैप्टिव सिंक- G-SYNC कम्पैटिबल
    • वारंटी- 3 साल

    खासियत

    • 240Hz रिफ्रेश रेट 
    •  1ms GtG रिस्पॉन्स टाइम के साथ तेज गेमिंग
    • WQHD रेजोल्यूशन और रैपिड IPS पैनल के साथ शानदार विजुअल्स
    • G-SYNC कम्पैटिबिलिटी के साथ स्मूद गेमप्ले
    • Type-C PD (65W) के साथ मल्टीपर्पस कनेक्टिविटी

    कमी

    •  स्क्रिन क्वालिटी को लेकर कुछ यूजर्स की शिकायत देखने को मिली
    05

प्रीमियम गेमिंग मॉनीटर में कौन सी खासियत हैं जरूरी?

गेमिंग के शौकीनों के लिए एक प्रीमियम गेमिंग मॉनिटर चुनना खेल के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, उच्च रिफ्रेश रेट (144Hz या उससे अधिक) और कम रिस्पॉन्स टाइम (1ms या उससे कम) होना चाहिए ताकि तेज गति वाले एक्शन में कोई धुंधलापन या लैग की समस्या देखने को न मिले। इसके अलावा, स्क्रीन फटने और स्टटरिंग को रोकने के लिए एडाप्टिव सिंक टेक्नोलॉजी जैसे NVIDIA G-SYNC या AMD FreeSync का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा गेम खलने के लिए बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाला मॉनीटर सही माना जाता है, ऐसे में 3440 x 1440 पिक्सेल्स वाला QHD या फिर 4K UHD मॉनीटर सही विकल्प दे सकते हैं। हालांकि 4K पिक्चर क्वालिटी वाले मॉनीटर को चलाने के लिए ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ज्यादा कलर्स और कॉन्ट्रास्ट के लिए HDR सपोर्ट वाल मॉनीटर बेहतर हो सकता है। 

यह भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।