घर की सुरक्षा आज के समय में बेहद ही महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में क्या आप भी घर को अकेला छोड़ने से डरते हैं? तो आपको चिंता मुक्त करने और बजट को ध्यान में रखते हुए यहां ₹1500 के अंदर आने वाले सीसीटीवी कैमरा के विकल्प पेश किए हैं। घर को 24x7 घंटे निगरानी में रखने के लिए आपको ट्रू व्यू, आईगीक और टीपी प्लस जैस ब्रांड्स के मॉडल्स मिल जाएंगे। इनमें आपको 2MP-5MP का कैमरा लगा मिलता है जिससे फुल HD रेजोल्यूशन में वीडियो मिल सकती है। इस कीमत में वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस यानी वाईफाई कनेक्टिविटी वाले सीसीटीवी भी मिल सकते हैं। ये PTZ खूबी के साथ मिलते हैं पैन, टिल्ट और जूम हो सकते हैं। सीसीटीवी में नाइट विजन फीचर मिलता है यानी इनमें IR LED लाइट लगी होती है, जिससे रात के अंधेरे में भी कैमरा निरंतर रिकॉर्डिंग कर रहता है। इन्हें इस्टॉल करने में आमतौर पर, ज्यादा दिक्कत नहीं होती है तो अपने घर की चौकीदारी के लिए वॉचमैन की बजाए इन सीसीटीवी को अपने गैजेट गली का हिस्सा बना कर हर मीहने की बचत कर सकेंगे।
(जब यह लेख लिखा गया था तब सभी सीसीटीवी कैमरा की कीमत 1500 रुपये से कम थी, लेकिन इनकी कीमत परिवर्तन के अधीन है। ऐसे में प्रोडक्ट की कीमत घट या बढ़ सकती है, जिसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वास्तविक समय में कीमत जानने के लिए Amazon की वेबसाइट या ऐप देख सकते हैं)