अगर मुख्य रूप से फिल्म देखने, पढ़ाई करने, सोशल मीडिया ब्राइज, नोट्स बनाने, किएटिविटी दिखाने के लिए डिवाइज की बात की जाए तो टैबलेट एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है, जो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी ठीक हो सकता है। टैबलेट काफी हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें आसानी से ट्रैवल के दौरान बैगपैक में डाल कर कैरी किया जा सकता है। टैबलेट को लैपटॉप की तरह मल्टीटास्किंग और क्रिएटिविटी दोनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टूडेंट्स के लिए टैबलेट मददगार हो सकते हैं क्योंकि टैब की मदद से Video Streaming, ऑनलाइन क्लास, नोट्स बनाना और अन्य चीजों को करना आसान हो सकता है।
टैबलेट में क्या फीचर्स होने चाहिए?
टैबलेट पर स्मार्टफोन के सारे काम किए जा सकते हैं, तो Tablet में भी अच्छे फीचर्स होने चाहिए तभी वो वैल्यू फॉर मनी माना जा सकता है। टैबलेट के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे -
स्क्रीन साइज - टैबलेट का स्क्रीन साइज इस बात पर निर्भर करता है कि किस कार्य के लिए आपको टैब चाहिए। मनोरंजन और गेमिंग के लिए 12-13 इंच स्क्रीन साइज वाला टैबलेट ठीक माना जा सकता है, इस साइज के टैब पर बेहतर साउंड क्वालिटी और विजुअल एक्सपीरियंस मिल सकता है। प्रोफेशनल काम के लिए 10-11 इंच, पढ़ने और अन्य हल्के कार्य करने के लिए 7-9 इंच स्क्रीन साइज वाले Tablet भी इस्तेमाल के लिए ठीक माने जा सकते हैं।
रिफ्रेश रेट - टैबलेट में रिफ्रेश रेट का मतलब है कि स्क्रीन पर प्रित सेकंड में कितने फ्रेम बनते हैं। आपको बता दें कि टैबलेट में 90Hz से 120Hz के बीच का Refresh Rate होना ठीक माना जा सकता है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से फास्ट सीन्स भी स्मूद दिख सकते हैं और पिक्चर क्वालिटी भी बेहतर हो सकती है। इसके अलावा हाई रिफ्रेश रेट होने से इंटरफेस पर नेविगेट करना स्मूद हो सकता है।
स्टोरेज - टैबलेट में स्टोरेज के लिए 32GB, 128GB, और 256GB के ऑप्शन आते हैं। आपके लिए कौन सा बेहतर हो सकता है, वो किस कार्य के लिए इस्तेमाल करना है उस पर निर्भर करता है। ब्राउजिंग और हल्के Gaming के लिए 32GB से 128GB तक, फोटो, वीडियो, ऐप्स और अन्य मीडिया को सेव करने के लिए कम से कम 128GB तक और हैवी गेमिंग या Data स्टोरेज जैसे कार्यों के लिए 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन ठीक माना जा सकता है।
RAM - RAM की वजह से ऐप्स स्मूदली वर्क करती हैं और कई ऐप्स के बीच में तेजी से स्विच करने के लिए भी ज्यादा RAM होना अच्छा माना जा सकता है। टैबलेट में 4GB , 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिल सकते हैं, हल्के कार्यों के लिए 4GB से 6GB तक की रैम सूटेबल हो सकती है लेकिन हैवी वर्क या गेमिंग के लिए 8GB रैम ठीक मानी जा सकती है।
कनेक्टिविटी - अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो टैबलेट में 4G/5G, WiFi और Bluetooth सपोर्ट होना चाहिए। इसके अलावा टैबलेट को एक्सटर्नल डिवाइज से कनेक्ट करने के लिए HDMI और USB पोर्ट मिलने चाहिए।
टैबलेट के कुछ ब्रांड के बारे में जानें
यहां भारत में मिलने वाले कुछ मशहूर Brand के टैबलेट के बारे में जानकारी दी गई है, जिनमें कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। अमेजन पर यूजर्स रेटिंग के आधार पर टैबलेट के लिए रेडमी, सैमसंग, लेनोवो, वनप्लस और Apple ब्रांड अच्छे माने जा सकते हैं। इन ब्रांड के Tablet के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें -