स्मार्टवॉच आजकल क्यों इतनी पसंद की जाती हैं, कौन-से ब्रांड की बढ़िया होती हैं और कौन-से ब्रांड आपके बजट में आ जाएंगे, इन सवालों से संबंधित जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। स्मार्टवॉच अब सिर्फ समय देखने के लिए नहीं बल्कि आपके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से निगरानी रखती हैं, तो इन्हें जिम, योगा या फिर अन्य शारीरिक गतिविधि के दौरान भी पहना जा सकता है। बढ़िया ब्रांड्स की बात करें, तो एप्पल, बोट, फॉसिल, सैमसंग और अमेजफिट जैसे Smart Watch Brands अच्छे माने जा सकते हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा भी पसंद किया जाता है। बजट में स्मार्टवॉच देख रहे हैं, तो अच्छे फीचर्स के साथ आपको boAt, फास्टट्रैक, Noise, अमेजफिट और फायर बोल्ट जैसे ब्रांड्स के कई विकल्प गैजेट गली में मिल सकते हैं।
कौन-से ब्रांड क्या है खासियत, जानें
- एप्पल: एप्पल की घड़ी में आपको एंटी फॉल और एंटी क्रैश खासियत मिलती है, जिसके बारे में विस्तार से समझें, तो इन सुविधा की मदद से घड़ी अगर गिरने वाली होती है, तो स्वचालित रूप से घड़ी पता लगा लेती है और इमरजेंसी सर्विस या फिर घड़ी जिस फोन से जुड़ी हुई होती है उस पर अलर्ट चला जाता है।
- सैमसंग: इस स्मार्टवॉच में सैमसंग वॉलेट का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप घड़ी के जरिए भी ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं। साथ ही इसमें फाइंड माई फोन खूबी मिलती है, जिससे फोन को ढूंढ़ सकते हैं, अगर उसे कहीं रख कर भूल गए हैं।
- अमेजफिट: अमेजफिट कंपनी की स्मार्टवॉच को आप दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम यानि एंड्रॉइड और iOS वाले उपकरण के साथ जोड़ सकते हैं।
- बोट: कम बजट रेंज में इसके कई विकल्प मिल सकते हैं और इनमें एमोलेड डिस्प्ले और सोपर्ट्स मोड्स जैसे सुविधाएं मिल जाती हैं। बोट की एक स्मार्टवॉच के आपको स्ट्रैप और रंग के हिसाब से कई विकल्प मिल सकते हैं।
- फॉसिल: फॉसिल की स्मार्टवॉच में एलेक्सा खासियत मिलती है, जिससे इसे आवाज से नियंत्रित किया जा सकता है।