वर्क फ्रॉम होम के कारण ऑफिस यूज के लिए लैपटॉप की डिमांड काफी बढ़ गई है। जाहिर है पहले जहां ऑफिस का काम डेस्कटॉप पर किया जाता था, तो वहीं अब ऑफिस में अधिकतर लोग लैपटॉप पर काम करते हैं और खासकर जो वर्क फ्रॉम होम करते हैं, उन्हें भी एक बढ़िया लैपटॉप की तलाश होती है। तो अगर आप भी अपने ऑफिस इस्तेमाल के लिए एक अच्छा और हाई परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो आज यहां हम आपको 5 लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें ऑफिस यूज के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसका कारण है कि यह हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जिससे इन्हें ऑफिस लेकर जाना अधिक आसान होता है। वहीं इनमें आपको लॉन्ग बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे आप लंबे समय तक इस पर अपना ऑफिस का काम कर सकते हैं और आपको बार-बार इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर, मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स और अच्छी रैम व स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
वहीं अगर आपको लैपटॉप के अलावा टैबलेट, स्पीकर, स्मार्ट टीवी या साउंडबार या होम थिएटर जैसे विकल्पों की जानकारी प्राप्त करनी हो, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।