Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांसवाड़ा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव खेत में दफनाया; पुलिस ने जेसीबी से निकाली लाश

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:50 PM (IST)

    बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव खेत में दफना दिया। युवती पिछले पांच महीने से लापता थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने 20 मई को झगड़े के बाद हत्या करना कबूल किया। शव को खेत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बांसवाड़ा लिव-इन पार्टनर की हत्या, आरोपी ने खेत में दफनाया शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे के कर्णावट गांव में लिव-इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती की हत्या कर शव खेत में दफना दिया। पुलिस ने जेसीबी से शव को बाहर निकलवाया। युवती के गले पर फांसी या रस्सी के निशान नहीं मिलने पर हत्या का शक गहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का खुलासा तब हुआ जब झरकनिया गांव निवासी लालशंकर निनामा थाने पहुंचा और बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बिपाशा पिछले पांच महीने से लापता थी। जानकारी में आया कि वह कर्णावट गांव के प्रदीप (22) के साथ लिव-इन में रह रही थी। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिपाशा पिछले 2-3 दिन से दिखाई नहीं दी। संदेह के आधार पर लालशंकर ने प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

    लीव इन पार्टनर को पुलिस ने हिरासत में लिया

    पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती के बाद कबूल किया कि 20 मई को बिपाशा से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। डर के मारे उसने शव को खेत में दफना दिया।

    पुलिस ने शव को निकलवाया बाहर

    शनिवार दोपहर पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में प्रदीप की निशानदेही पर खेत में गड्ढा खुदवाकर शव बाहर निकाला। एफएसएल टीम ने जांच में पाया कि गले पर रस्सी या दुपट्टे के निशान नहीं हैं, जिससे अंदेशा है कि बिपाशा की गला दबाकर हत्या की गई।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए बांसवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान परिजन आक्रोशित हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कराया। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर में रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहा शख्स कार की टक्कर से हवा में उछला; वीडियो वायरल

    यह भी पढ़ें: जैसलमेर: हिरण की तस्करी रोकने जा रही थी वन विभाग की टीम, ट्रक ने मारी टक्कर; मौके पर चार की मौत