Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसलमेर: हिरण की तस्करी रोकने जा रही थी वन विभाग की टीम, ट्रक ने मारी टक्कर; मौके पर चार की मौत

    Updated: Sat, 24 May 2025 01:54 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में एक दुखद घटना में एक ट्रक और कैंपर गाड़ी की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जिनमें एक वन्यजीव कार्यकर्ता भी शामिल है। यह दुर्घटना लाठी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई जब पीड़ित हिरण के शिकार की सूचना की जांच के लिए जा रहे थे। टक्कर में कैंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की जान चली गई।

    Hero Image
    टक्कर में कैंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की जान चली गई।

    पीटीआई, जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में ट्रक से एक कैंपर गाड़ी टकराने चार लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में मरने वालों में एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट भी शामिल है।

    पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात लाठी पुलिस थाना इलाके में उस समय हुई जब पीड़ित क्षेत्र में शिकारियों द्वारा हिरण के शिकार के बारे में मिली सूचना की जांच करने जा रहे थे।

    उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण कैंपर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी चार लोग फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

    पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वन्यजीव कार्यकर्ता राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद, कवराज सिंह भदौरिया और सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ राजफाश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें