Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ राजफाश
राजस्थान स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में गुरुवार रात एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच एसओजी कर रही है। जांच के दौरान 12 मार्च को पेपर लीक मामले में आरोपित कंवरराम को गुजरात के पालनपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में गुरुवार रात एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पेपर लीक मामले की जांच एसओजी कर रही
इनमें दो वन रक्षक शामिल हैं, जिन्होंने पेपर लेकर परीक्षा पास की थी। लीक पेपर हासिल करने के लिए दोनों वन रक्षकों ने कुल चार लाख रुपये दलाल को दिए थे। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच एसओजी कर रही है।
एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया
जांच के दौरान 12 मार्च को पेपर लीक मामले में आरोपित कंवरराम को गुजरात के पालनपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में राजफाश हुआ कि उसने वनरक्षक उमाराम और प्यारी कुमारी को लीक पेपर परीक्षा से पहले ही दे दिया था। इस पर एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने दलाल रमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे विमान को आपात स्थिति में उतारा
बेंगलुरू से दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को शुक्रवार सुबह नौ बजे आपात स्थिति में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान की आधा घंटे तक जांच की गई। इसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। सभी यात्रियों को बस और कारों से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार विमान संख्या आईएक्स-1116 बेंगलुरू से दिल्ली जा रहा था। विमान में 190 यात्रियों सहित क्रू मेंबर्स भी सवार थे। दिल्ली पहुंचने से पहले ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई।
पायलट ने जयपुर हवाई अड्डे पर उतारने के लिए एअर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी)से संपर्क किया और फिर विमान को उतारा गया। उधर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एयर लाइंस कंपनी का सही प्रबंधन नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । जयपुर से पुणे के विमान को बिना सूचना के रद्द किया गया था। इस कारण यात्रियों को काफी मुश्किल हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।