Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur News: जोधपुर में रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहा शख्स कार की टक्कर से हवा में उछला; वीडियो वायरल

    Updated: Sat, 24 May 2025 05:13 PM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर में सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक हवा में उछलता नजर आया है। घटना में शख्स का हाथ टूट गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर गुरुवार रात सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने सड़क क्रॉस कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में पीड़ित का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पूरी घटना जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भयानक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार आती है और सड़क पार कर रहे एक शख्स को टक्कर मार देती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल शख्स ऑटो चालक बताया जा रहा है। टक्कर के बाद वह हवा में उछल गया और डिवाइडर के पास गिरा। वहीं, कार चालक इस घटना के बाद वहां से फरार हो गया।

    स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया

    इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे, जिन्होंने घायल युवक की मदद की। घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ये हादसा खेतानाडी में नायरा पेट्रोल पंप सामने हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    घटना के बाद सीसीटीवी की मदद से कार चालक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। इस घटना के कारण युवक का हाथ टूट गया है। रोड पर वाहन चालकों और राहगीरों की भीड़ लग जाती है। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    यह भी पढ़ें: जैसलमेर: हिरण की तस्करी रोकने जा रही थी वन विभाग की टीम, ट्रक ने मारी टक्कर; मौके पर चार की मौत

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ राजफाश