Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur: अमेरिकी डॉक्टर ने मंगाई थी लड़की, दलालों ने आठ हजार रुपये के लिए की हत्या; घटना CCTV में कैद

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 08:45 PM (IST)

    लेकसिटी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर घूमने आए गुजरात मूल के अमेरिकन चिकित्सक डॉ संजय पटेल की हत्या केवल आठ हजार रुपये के लिए कर दी गई। डॉ संजय के मित्र प्रग्नेश पटेल ने गोवर्धनविलास थाने को सूचित कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे के दो दिन बाद 11 दिसंबर को हितेश उदासी उर्फ राहुल तथा उसके मित्र दिनेश साहू उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    उदयपुर में अमेरिकी डॉक्टर की हत्या। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, उदयपुर। लेकसिटी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर घूमने आए गुजरात मूल के अमेरिकन चिकित्सक डॉ संजय पटेल की हत्या केवल आठ हजार रुपये के लिए कर दी गई। दरअसल, उन्होंने आठ हजार रुपये में एक कॉर्लगर्ल बुक की थी, लेकिन दलालों को जब उनके एनआरआई होने का पता चला तो वह पैसे लेकर कार से भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मीटर तक घिसटते रहे डॉक्टर

    इस बीच डॉ संजय पटेल कार की खिड़की से लटक गए। करीब 20 मीटर तक कार से घिसटने के बाद वह सिर के बल बिजली के खंभे से टकरा गए। मामले का पता जब उनके मित्रों को लगा तो वह होटल से दौड़कर आए और डॉ पटेल को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ संजय के मित्र प्रग्नेश पटेल ने गोवर्धनविलास थाने को सूचित कर मामला दर्ज कराया।

    यह भी पढ़ेंः SIT ने किया दावा- राजस्थान की जेल में किया गया था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू; की FIR दर्ज करने की सिफारिश

    उदयपुर घूमने आए थे अमेरिकी डॉक्टर

    डॉ संजय अमेरिका के टेक्सास में अपने परिवार के साथ रहते थे और तीन दिन के लिए उदयपुर में मित्रों के साथ घूमने आए थे। जिस होटल में वह ठहरे थे, उसके सीसीटीवी फुटेज की जांच जब पुलिस ने की तो पता चला कि रात ढाई बजे वह अपने होटल से बाहर निकले थे। वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे।

    इसी दौरान होटल के बाहर ग्रे-कलर की स्विफ्ट कार आकर रुकी। उसके अंदर बैठे लोगों से उनकी बात हो रही थी, जो कुछ देर बाद बहस में बदल गई। इसके बाद कार तेज रफ्तार से निकली। डा. संजय उस कार के दरवाजे से लटके हुए नजर आए। करीब 20 मीटर दूर घिसटने के बाद वह कार अन्य कार से टकराई और डॉ संजय छिटककर बिजली के खंभे से सिर के बल टकराए।

    घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

    गोवर्धनविलास थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि हादसे के दो दिन बाद 11 दिसंबर को हितेश उदासी उर्फ राहुल तथा उसके मित्र दिनेश साहू उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।

    दोनों ने स्वीकारा है कि वह डॉ संजय के लिए उनकी पसंद की कॉलगर्ल लेकर पहुंचे थे। उनके बात करने के तरीके तथा कपड़ों से लगा कि वह एनआरआई हैं और यहां घूमने आए हैं। पैसे मिलते ही वह भागने लगे तो डॉ संजय ने कार के आगे के दरवाजे का विंडो कसकर पकड़ लिया था। वे उन्हें मारना नहीं चाहते थे। केवल उनके रुपए हड़पने की कोशिश में थे। पुलिस ने आरोपितों की कार तथा उनके मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

    यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जैसलमेर में सीमा पर तैनात BSF जवान ने खुद के सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान मौत