Rajasthan: जैसलमेर में सीमा पर तैनात BSF जवान ने खुद के सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
राजस्थान में पाकिस्तान से सटे जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद की सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। जवान को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनके मृतक घोषित कर दिया।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में पाकिस्तान से सटे जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद की सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। जवान को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की दी जानकारी
तनोट थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस थाना अधिकारी खुशाल चंद ने बताया कि जैसलमेर जिले में किशनगढ़ से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 92वीं बटालियन में तैनात जवान मोहिल मोला (36) पुत्र मुबारक ने आत्महत्या की है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। बीएसएफ के अधिकारियों ने जवान के स्वजनों को घटना की जानकारी दी है। शव को रामगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तान बॉर्डर के पास पकड़े गए चार संदिग्ध, आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफॉर्म व अन्य सामान बरामद
पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है
मोहिल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चेकपोस्ट पर बने टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े जवान टावर पर गए तो मोहिल के सिर से खून बह रहा था।कुछ ही देर में अधिकारी भी टावर पर पहुंच गए। पास में ही उसकी सर्विस रिवाल्वर पड़ी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के समय जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वह यहां तीन साल से तैनात था। चार महीने की लंबी छुट्टी बिताकर इस साल जून में ही वापस ड्यूटी पर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।