Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota: नहर के तेज बहाव में डूबे दो युवक, चार युवकों को स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 05:42 PM (IST)

    कोटा में दो लड़कों की डूबकी लगाते हुए नहर में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि 15 और 19 वर्ष के दो लड़के शनिवार सुबह एक नहर में डुबकी लगाते समय बह गए। पुलिस ने बताया कि दोनों चार अन्य लड़कों के साथ बोरेखेड़ा थाना क्षेत्र में नहर में नहाने गए थे तभी तेज बहाव के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    नहर में डूबकर दो युवकों की हुई मौत

    पीटीआई, कोटा। कोटा में दो लड़कों की डुबकी लगाते हुए नहर में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि 15 और 19 वर्ष के दो लड़के शनिवार सुबह एक नहर में डुबकी लगाते समय बह गए।

    चार युवकों को किया रेस्क्यू

    पुलिस ने बताया कि दोनों चार अन्य लड़कों के साथ बोरेखेड़ा थाना क्षेत्र में नहर में नहाने गए थे, तभी तेज बहाव के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जितेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्थानीय लोग राजेश, संभू कुमार, रामभरोसे और प्रभात को डूबने से बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कुणाल साहू (19) और विवेक साहू (15) बह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के सदस्यों के साथ गए थे नहाने

    पुलिस ने बताया कि नगर निगम और नागरिक सुरक्षा दस्ते की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों लड़कों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि लड़के अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहर में नहाने गए थे।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: उद्घाटन से चार दिन पहले रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धू-धू कर मिनटों में खाक हुआ लाखों का सामान

    पुलिस को किया सूचित

    ऋषभ सैन ने कहा कि जब वह अपनी बाइक पर नहर क्षेत्र को पार कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि लगभग पांच से छह लड़के बह रहे हैं और उन्होंने तुरंत इलाके के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन दो लोगों का पता नहीं लग सका। 

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: बेटे के लिए नौकरी मांगने गए बुजुर्ग किसान की पगड़ी को कांग्रेस विधायक ने मारी लात, वायरल हुआ वीडिया