Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: उद्घाटन से चार दिन पहले रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धू-धू कर मिनटों में खाक हुआ लाखों का सामान

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    Rajasthan शहर के शोभागपुरा सर्कल के समीप चार दिन पहले तैयार रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम आग लग गई। इसके चलते रेस्टारेंट का फर्नीचर तथा सभी सजावटी सामान जलकर खाक हो गया। दमकल अधिकारी शिवराम मीणा ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि उस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया। जब काबू पाया तब तक उसका फर्नीचर तथा सजावटी सामान जलकर खाक हो चुका था।

    Hero Image
    Rajasthan: उद्घाटन से 4 दिन पहले रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धू-धू कर मिनटों में खाक हुआ लाखों का सामान

    जागरण न्यूज नेटवर्क, उदयपुर। शहर के शोभागपुरा सर्कल के समीप चार दिन पहले तैयार रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम आग लग गई। इसके चलते रेस्टारेंट का फर्नीचर तथा सभी सजावटी सामान जलकर खाक हो गया। इस रेस्टारेंट का उद्घाटन नवरात्रि में करना था और संचालक के मुताबिक इस घटना में उसे पचास लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार रेस्टारेंट में आग करीब शाम छह बजे लगी। आसपास के दुकानदार तथा जब रेस्टरेंट से धुंआ और आग की लपटें उठती देखी तब लोगों का ध्यान उस पर गया। देखते-देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर नगर निगम का दमकल दल मौके पर आया तथा दस बार राउंड लगाने के बाद भी रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

    आग पर काबू पाना मुश्किल

    दमकल अधिकारी शिवराम मीणा ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि उस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया। जब काबू पाया तब तक उसका फर्नीचर तथा सजावटी सामान जलकर खाक हो चुका था। आग पाने में एक घंटे से अधिक वक्त लगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी एक बाइक भी जल गई। जिस पर तीसरी मंजिल से जलते लकड़ी का बड़ा टुकड़ा गिर गया था।

    प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। रेस्टोरेंट में एक वेल्डिंग मशीन रखी थी। इधर, रेस्टोरेंट संचालक मनीष सालवी का कहना है कि उसे रेस्टोरेंट तैयार कराने में छह माह का समय लगा। जिसमें पचास लाख रुपए से अधिक खर्च कर चुका था। आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया।

    यह भी पढ़ें- 'विपक्ष में सब याद है, सत्ता में रहते कुछ नहीं किया' प्रह्लाद जोशी का जाति जनगणना प्रस्ताव पर कांग्रेस पर वार