Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: कोटा में एक और युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस चौकी में लटका मिला शव

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 05:44 PM (IST)

    राजस्थान में कोटा में एक 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक पुलिस विभाग में काम कर रहा था और चेक पोस्ट के एक कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि युवक का शव पुलिस जांच चौकी के एक कमरे में लटका हुआ पाया गया ।

    Hero Image
    कोटा में एक और युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

    पीटीआई, कोटा। राजस्थान में कोटा में एक 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक पुलिस विभाग में काम कर रहा था और चेक पोस्ट के एक कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि युवक का शव पुलिस जांच चौकी के एक कमरे में लटका हुआ पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसोइया के रूप में काम कर रहा था युवक

    पुलिस के मुताबिक, मनीष गुर्जर ने रविवार देर शाम को इटावा पुलिस थाने की सीमा के तहत फसोद चेक पोस्ट के एक कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली। इटवा के SHO नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि गुर्जर उसी इलाके में रहता था और पिछले एक साल से अनुबंध के आधार पर फसोद चेक पोस्ट पर रसोइया के रूप में काम कर रहा था।

    SHO ने क्या कहा?

    SHO नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि रविवार शाम को फसोद चेक पोस्ट के कर्मचारी इटावा पुलिस स्टेशन में थे। इसी दौरान स्टेशन के एक कांस्टेबल ने गुर्जर को फोन किया और उससे बात की। हालांकि, जब कांस्टेबल चेक पोस्ट पर पहुंचा तो उसने उस व्यक्ति का शव एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया। उन्होंने बताया कि युवकन ने यह कदम किस कारण से उठाया , इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है और मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ेंः MP News: रामलीला में रावण का किरदार निभा रहा था कलाकार, हार्ट अटैक से हुई मौत

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक FIR दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को मिला 5 और निर्दलीय सदस्यों का साथ, नेशनल असेंबली में अब इतना हुआ पार्टी का आंकड़ा