Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: हाई कोर्ट ने खारिज की आसाराम की याचिका, इस मांग पर अड़े होने से सामने आई मुश्किल

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 05:10 AM (IST)

    छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहे आसाराम की इलाज के लिए दायर याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह दिल्ली एम्स में इलाज नहीं कराना चाहते। आसाराम को सीने में तकलीफ होने के बाद गत 9 जनवरी जोधपुर एम्स में लाया गया था जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई थी।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने खारिज की आसाराम की याचिका। (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, जोधपुर। छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहे आसाराम की इलाज के लिए दायर याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट, जयपुर ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह दिल्ली एम्स में इलाज नहीं कराना चाहते। आसाराम को सीने में तकलीफ होने के बाद गत 9 जनवरी जोधपुर एम्स में लाया गया था, जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर एम्स ने बेहतर इलाज के लिए उनको दिल्ली एम्स रेफर किया। आसाराम की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उनको एयर एंबुलेंस से ले जाकर दिल्ली एम्स में इलाज करने की अनुमति दी।

    डेट मिल जाए तो आसाराम इलाज करा सकते हैं

    जस्टिस विनित कुमार माथुर व दिनेश मेहता की पीठ ने यह भी कहा कि दिल्ली एम्स से डेट मिल जाए तो आसाराम वहां इलाज करा सकते हैं, लेकिन आसाराम आयुर्वेद हास्पिटल में इलाज कराने की मांग पर अड़े रहे, जिस पर कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

    आसाराम विगत 25 दिनों से जोधपुर एम्स में भर्ती थे। दो दिन पहले स्वास्थ्य सुधार के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नाम बदलकर जैसलमेर के एक होटल में कर रहा था काम