Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: राजस्थान से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नाम बदलकर जैसलमेर के एक होटल में कर रहा था काम

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 11:48 PM (IST)

    जोधपुर में उपचार कराने पहुंचे एक व्यक्ति के कागजों में गड़बड़ होने के संदेह के बाद पुलिस को अस्पताल की ओर से सूचित किया गया। इसके बाद पड़ताल में जैसलमेर के एक होटल में किशोर कुमार बनकर कार्य करने वाले व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के मोहम्मद मेहमूद आलम के रूप में हुई है। जानकारी में सामने आया कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का नागरिक है।

    Hero Image
    किशोर नाम से रह रहे बांग्लादेशी को एटीएस ने पकड़ा।

    संवाद सूत्र, जोधपुर। फर्जी दस्तावेज के आधार पर नाम बदलकर देश में रहने वाले बांग्लादेश के एक व्यक्ति को एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने राजस्थान से पकड़ा है। फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले दो अन्य लोगों को एटीएस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। इनको कोर्ट में पेश करने पर पांच दिन की रीमांड ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर में उपचार कराने पहुंचे एक व्यक्ति के कागजों में गड़बड़ होने के संदेह के बाद पुलिस को अस्पताल की ओर से सूचित किया गया। इसके बाद पड़ताल में जैसलमेर के एक होटल में किशोर कुमार बनकर कार्य करने वाले व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के मोहम्मद मेहमूद आलम के रूप में हुई है।

    जानकारी में सामने आया कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का नागरिक है, जोकि लंबे समय से भारत में किशोर कुमार के नाम से अलग-अलग शहरों में रहकर होटल में काम कर रहा था। प्रारंभिक जांच में उसके दिल्ली, अमृतसर और जैसलमेर में काम करने की बात सामने आई है।

    पूछताछ में सामने आया कि उसने जयपुर में अपना आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड बनवाए थे, जिसके बाद एटीएस ने परमानंद भेरवानी और दीपक यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।