Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल डायरी में क्या है? राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में खोले कई राज

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 02:18 PM (IST)

    राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने दैनिक जागरण से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लाल डायरी को लेकर कई खुलासे किए। गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 1992 में अजमेर में हुए फोटो ब्लैकमैल कांड को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। पढ़ें जागरण की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

    Hero Image
    राजस्थान के बर्खास्त मंत्री Rajendra Singh Gudha ने Dainik Jagran से की खास बातचीत

    जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। Jagran Exclusive: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) के मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) का कहना है कि लाल डायरी (Red Diary) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को प्रतिमाह भेजे जाने वाले पैसों का हिसाब है। गुढ़ा ने कहा कि यह पैसा सीएम गहलोत अपने विश्वस्त राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के माध्यम से दिल्ली भेजते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल डायरी में क्या है?

    राठौड़ के जयपुर स्थित सोमदत्त अपार्टमेंट से लाल डायरी लाने वाले गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के किस राष्ट्रीय नेता को कितना पैसा दिया गया, यह बात भी डायरी में लिखी हुई है। यह पैसा प्रतिमाह उन नेताओं को दिया जाता था, जो दिल्ली में गहलोत के लिए लॉबिंग करते थे, जिन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समक्ष लॉबिंग करके गहलोत की कुर्सी बचाई थी।

    लाल डायरी में और क्या है?

    • राजेंद्र गुढ़ा ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव का हिसाब भी इस डायरी में लिखा है।
    • आरसीए के चुनाव में सीएम के पुत्र वैभव गहलोत को अध्यक्ष बनवाने के लिए राठौड़ ने ही जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों को पक्ष में किया था। 
    • राठौड़ ने डायरी में लिखा है कि किस संघ के पदाधिकारी को कितना पैसा दिया गया है।
    • डायरी में अधिकारियों के तबादलों,खनन पट्टों के आवंटन और स्वायत्त शासन विभाग में हुए कार्यों का हिसाब भी लिखा हुआ है।

    गुढ़ा ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में हुई धक्कामुक्की और हाथापाई में कांग्रेस के विधायक अमिन खान ने वह डायरी मेरे हाथ से छीनकर सीएम को दे दी, लेकिन फिर भी कई साक्ष्य मेरे मोबाइल में है।

    सीएम केंद्र में मंत्री रहते हुए क्यों गए थे एसपी से मिलने

    गुढ़ा ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न का मुददा मैने सदन में उठाया तो मुझे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक डायरी वह भी है, जिसमें लिखा है कि देश में राजस्थान को बदनाम करने वाले साल 1992 के अजमेर फोटो ब्लैकमेल कांड में कांग्रेस के नेता शामिल थे। कांग्रेस के नेताओं को बचाने के लिए केंद्र में मंत्री रहते हुए गहलोत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय गए थे। उस समय अजमेर में पढ़ने वाली करीब दो सौ लड़कियों के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किए गए थे।

    यह है लाल डायरी की कहानी

    दरअसल, राठौड़ सीएम और उनके पुत्र वैभव के सबसे निकट माने जाते हैं। राठौड़ नियमित तौर पर अपनी दिनचर्या डायरी में लिखते हैं। जुलाई, 2020 में आयकर विभाग और ईडी ने राठौड़ के सोमदत्त अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापा मारा था। गुढ़ा का कहना है कि उस समय अजय यादव फ्लैट में जांच कर रहे थे। इसी दौरान राठौड़ ने सीएम को फोन कर मदद मांगी। सीएम ने मुझे, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को राठौड़ के फ्लैट पर भेजा।

    गुढ़ा ने कहा कि उस समय अपार्टमेंट के नीचे तो सीआरपीएफ के पांच जवान थे, लेकिन फ्लैट में एक भी जवान नहीं था। ऐसे में उन्होंने राठौड़ के घर से दस से बारह डायरी और कुछ अन्य दस्तावेज उठाकर कब्जे में ले लिए । इस दौरान यादव ने फोन कर सीआरपीएफ का अतिरिक्त जाब्ता मंगवा लिया। फ्लैट के बाहर जवान खड़े थे। ऐसे में उन्होंने डायरी सहित सभी कागज रसोई में से फ्लैट के पीछे की तरफ फेंक दिए थे, जिन्हे बाद में उनका कर्मचारी ले गया। गुढ़ा ने कहा, जब वे फ्लैट से बाहर निकले तो जवानों ने उनके साथ मारपीट भी की थी।