Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेंद्र सिंह गुढ़ा की 'लाल डायरी' में ऐसा क्या है, जिसके कारण स्थगित हो गई राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 03:32 PM (IST)

    राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कारण विधानसभा की कार्रवाई सोमवार को स्थगित कर दी गई। इस दौरान भाजपा विधायकों ने भी जमकर हंगामा किया। दरअसल यह सब एक लाल डायरी की वजह से हुआ जिसे लेकर गुढ़ा स्पीकर सीपी जोशी की चेयर तक पहुंच गए। गुढ़ा का कहना है कि इस लाल डायरी को लेकर वे जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे।

    Hero Image
    Rajasthan: 'लाल डायरी' के कारण स्थगित हुई विधानसभा की कार्रवाई, बर्खास्त मंत्री गुढ़ा बोले- जल्द करूंगा बड़ा खुलासा

    जयपुर, पीटीआई। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों के सहयोग से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा द्वारा सदन में अनियंत्रित माहौल बनाये जाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। गुढ़ा को विधानसभा में अपनी ही कांग्रेस सरकार को घेरने के बाद शुक्रवार को राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। भाजपा ने लाल डायरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल डायरी के साथ स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंचे गुढ़ा

    राजेंद्र सिंह गुढ़ा रविवार को एक 'लाल डायरी' के साथ स्पीकर सीपी जोशी की कुर्सी के पास पहुंचे और उनके साथ बहस करने लगे। जैसे ही गुढ़ा ने लाल रंग की डायरी लहराई, स्पीकर ने उन्हें अपने कक्ष में आने के लिए कहा। कुछ देर बाद गुढ़ा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के पास पहुंचे और बोलने के लिए खड़े हुए तो उनसे भिड़ गए। 

    बीजेपी विधायकों ने भी किया हंगामा

    बीजेपी विधायकों ने भी 'लाल डायरी' के मुद्दे पर हंगामा किया और सदन के वेल में पहुंच गये। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सुबह सदन शुरू होने से पहले गुढ़ा ने संवाददाताओं से कहा कि वह विधानसभा में 'लाल डायरी' के बारे में 'खुलासा' करेंगे। उन्होंने कहा कि डायरी में कुछ 'रहस्य' हैं।

    लाल डायरी को लेकर सरकार में बेचैनी क्यों है?

    राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा द्वारा 'लाल डायरी' का उल्लेख करने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि यह 'लाल डायरी' क्या है? इसे लेकर सरकार में बेचैनी क्यों है?

    गुढ़ा को शुक्रवार को किया गया बर्खास्त

    सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले गुढ़ा को विधानसभा में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिला सुरक्षा पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार शाम को बर्खास्त कर दिया गया था।