Vande Bharat Train: उदयपुर से दूसरी बार ट्रायल के लिए जयपुर पहुंची वंदे भारत, पांच घंटे 50 मिनट में दूरी की तय
उदयपुर से जयपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को दूसरी बार ट्रायल पर चलाई गई। इस बार रेलवे स्टाफ के साथ मीडिया को भी ले जाया गया। सुबह आठ बजे शहर के सिटी स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन पांच घंटे 50 मिनट में जयपुर पहुंच गई। आमतौर पर इस रूट पर चलने वाली तेज गति वाली एक्सप्रेस ट्रेन को आठ घंटे लगते हैं।

राज्य ब्यूरो, उदयपुर। उदयपुर से जयपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को दूसरी बार ट्रायल पर चलाई गई। इस बार रेलवे स्टाफ के साथ मीडिया को भी ले जाया गया। सुबह आठ बजे शहर के सिटी स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन पांच घंटे 50 मिनट में जयपुर पहुंच गई।
आमतौर पर इस रूट पर आठ घंटे लगते हैं
आमतौर पर इस रूट पर चलने वाली तेज गति वाली एक्सप्रेस ट्रेन को आठ घंटे लगते हैं। ट्रेन उदयपुर से रवाना हुई तब भी बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन को देखा और उसके बारे में जानकारी ली। रास्ते में जिन स्टेशनों पर ट्रेन का दो मिनिट का स्टॉपेज था, वहां भी पहले से जो यात्री थे वे सब वंदे भारत ट्रेन को देखने और उसके साथ अपने मोबाइल में फोटो क्लिक कर रहे थे।
उदयपुर से अजमेर के पहले भीलवाड़ा तक ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा थी, इस रूट पर यह पहली वंदे भारत ट्रेन है जो 24 सितंबर से रवाना शुरू होगी। स्टेशनों के अलावा बीच राह में कई जगह लोग वंदे भारत की झलक पाने का इंतजार कर रहे थे।
पीएम मोदी 24 सितंबर को करेंगे शुभारंभ
बता दें कि 24 सितंबर को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियों कॉफ्रेंसिग के माध्यम से 12.15 बजे करेंगे। उदयपुर स्टेशन पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी
यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह मतें छह दिन चलेगी और इसके स्टॉपेज भी उदयपुर सिटी, राणाप्रतापनगर उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर सीधे जयपुर होगा। स्टेशनों पर ठहराव करीब दो से तीन मिनट रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।