Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान के कोटा में दो युवकों की करंट लगने से मौत, बिजली के तार छूने से हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 02:57 PM (IST)

    राजस्‍थान के कोटा में दीगोद इलाके में दो युवकों की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। दोनों में से एक 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया और दूसरा 60 फीसदी झुलस गया था।11 केवी के बिजली के तार के छूने से यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    राजस्थान में कोटा में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोटा (Kota, Rajasthan) जिले के दीगोद इलाके में दो युवकों की बिजली के करंट (Electric current) से झुलसने से मौत हो गई। दोनों युवक बोरिंग करने वाले वाहन की छत पर बैठे थे। चालक वाहन को पीछे ले रहा था, इस दौरान बिजली का तार बोरिंग मशीन के लग गया और दोनों युवकों की करंट से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरी तरह से झुलस गए थे युवक

    बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह से झलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। दोनों में से एक 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया और दूसरा 60 फीसदी झ़ुलसा है। यह घटना सोमवार को सुबह करीब सात बजे की है।

    तार टूटकर जमीन पर गिरा

    चालक की पहचान झालावाड़ निवासी कमलेश (35) और चितौड़गढ़ के रहने वाले एक अन्य युवक पप्पू सिंह (35) के रूप में हुई। पप्पू बोरिंग मशीप चलाता था। सिमलिया उपखंड अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि वाहन पर लगी बोरिंग मशीन 11 केवी के बिजली के तार के छूने से यह हादसा हुआ है। बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। आग लगने से कार का टायर व खिड़की भी जल गई।

    यह भी पढ़ें -

    Satna Crime: पड़ोसी से बदला लेने के लिए सात साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म कर दबाया गला, जंगल से मिला कंकाल

    Katni Crime: बिहार के गैंग ने MP के कटनी में बैंक से लूटा था 5 करोड़ का सोना, दो आरोपित गिरफ्तार