Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी, पाक के दो बंकर के जवाब में BSF ने तीन बनाए

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:39 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है। राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बंकर निर्माण के बाद तनाव बढ़ गया है। नियम के खिलाफ जाकर पहले पाकिस्तान ने दो बंकरों का निर्माण किया। भारत की आपत्ति के बाद भी पाक पीछे नहीं हटा तो जवाब में भारत ने भी तीन बंकरों का निर्माण किया। अब पाकिस्तान ने अपना एक बंकर ढहा दिया है।

    Hero Image
    सीमा पर बीएसएफ जवानों ने बढ़ाई चौकसी। ( फाइल फोटो )

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पास भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों तनातनी का माहौल है। दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल निकट दो बंकरों का निर्माण कर लिया था।

    बीएसएफ के अधिकारियों ने आपत्ति जताई तो पाकिस्तान ने इन्हें शौचालय बताया। अब बीएसएफ ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर में तीन बंकरों का निर्माण कर साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान अपने बंकर ध्वस्त नहीं कर देता तब तक भारत के बंकर भी बने रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों को विपरीत निर्माण

    मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 वर्ग गज के अंदर का क्षेत्र नो मेंस लैंड होता है। इस क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है, इसके बावजूद पाकिस्तान ने दो बंकर बना दिए थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में भारतीय अधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया था। भारत ने निर्माण को गलत बताते हुए नियमों के विपरीत माना था।

    सुरक्षा एजेंसियों ने बताया- शौचालय नहीं बंकर है

    मीटिंग में पाकिस्तान के अधिकारियों ने इन्हें बंकर नहीं, बल्कि शौचालय बताया था। जबकि सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली कि ये बंकर ही हैं। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक राजकुमार बसाटा ने बताया कि डेढ़ महीने पहले बाड़मेर जिले से सटी सीमा पर गडरा रोड क्षेत्र में जीरो लाइन के निकट पाकिस्तान ने दो बंकरों का निर्माण करवाया था।

    पाकिस्तान ने ढहाए अपने बंकर

    पाकिस्तान के दोनों बंकर जीरो लाइन से डेढ़ सौ मीटर अंदर थे। बीएसएफ ने इस पर आपत्ति जताई थी। भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान नहीं माना तो भारत ने भी तीन सप्ताह पहले ही जीरो लाइन के निकट भारत की ओर से तीन बंकर बनवाए। अब पाकिस्तान बैकफुट पर आया और उसने अपना एक बंकर ढहा दिया।

    भारत ने रखी ये शर्त

    पाकिस्तान का एक बंकर अब भी मौजूद है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद भारत से तीनों बंकर हटाने के लिए कहा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान जब तक दूसरा बंकर नहीं हटाएगा, तब तक हम अपना एक भी बंकर नहीं हटाएंगे। अगर पाकिस्तान का एक बंकर नियमों के मुताबिक है तो भारत के तीन बंकर भी सही हैं।

    यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात, युद्ध विराम समझौते के लिए राजी करना चाहता है अमेरिका

    यह भी पढ़ें: भारत के सामने बड़ा मौका, अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात बढ़ाने की गुंजाइश; चूकने पर वियतनाम उठा लेगा फायदा