Bhilwara में लगे थे पाकिस्तान के नारे: वीडियो की आई फोरेंसिक जांच रिपोर्ट, पीएफआई का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। उसने इसे देश विरोधी बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने उपलब्ध कराए वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। सोमवार को उसकी रिपोर्ट मिली जो सही पाई गई।

उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पिछले साल फरवरी 2021 में लगे पाकिस्तान के नारों की वीडियो की जांच की रिपोर्ट से उसकी सच्चाई सामने आई है। जांच में यह साबित होने पर भीलवाड़ा की सुभाषनगर थाना पुलिस ने [Former District President of PFI Abdul Salam Ansari] पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उससे अब इस वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे रैली में शामिल लोग
सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि 15 मई 2022 को सांगानेर के नेमीचंद पुत्र बाबूलाल खटीक ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि भीलवाड़ा जिले के सांगानेर क्षेत्र में निकाली एक रैली में शामिल लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
मालूम हो कि इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। उसने इसे देश विरोधी बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने उपलब्ध कराए वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। सोमवार को उसकी रिपोर्ट मिली, जो सही पाई गई।
चुनाव में जीत के बाद निकाली थी रैली
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जिस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वह रैली 7 फरवरी 2021 में एसडीपीआई के सिंबल पर वार्ड 57 से चुनाव जीतने वाले नाथूलाल राव के समर्थन में निकाली गई थी। इस रैली का नेतृत्व पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी द्वारा किया गया था। जिसमें रैली में शामिल लोग पाकिस्तान के नारे लगाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।