Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: नागौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में चार की मौत; 28 लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 07:24 PM (IST)

    राजस्थान में नागौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नागौर जिले के अमरापुर गांव में रविवार को एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह सवारियों से भरी बस नागौर से जोधपुर जा रही थी।

    Hero Image
    Rajasthan: नागौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में चार की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नागौर जिले के अमरापुर गांव में रविवार को एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में सवार थे सभी मृतक और घायल

    जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल लोग बस में सवार थे। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सवारियों से भरी बस नागौर से जोधपुर जा रही थी। इसी दौरान जोधपुर से एक ट्रेलर नागौर की तरफ आ रहा था। तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने बस को सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

    चार लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत

    वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर को अलग किया। पुलिसकर्मियों ने बस में नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला। बता दें कि इस सड़क हादसे में 50 वर्षीय मांगीलाल, 25 वर्षीय सहदेव, 41 साल के हुसैन और 22 वर्षीय युवक रमजान की मौत हो गई।

    चार घायलों की हालत गंभीर

    फिलहाल चारों मृतकों के शवों को जोधपुर के जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। 28 घायलों में चार ही हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan: रात को टहलने निकली थी महिला, पहले किया अपहरण फिर निर्वस्त्र कर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम

    यह भी पढ़ें- West Bengal: 15 साल पहले लापता हुई बंगाल की किशोरी राजस्थान में मिली, अब है तीन बच्चों की मां