राजस्थान पेपरलीक कांड पर गहलोत के मंत्री अपने ही सरकार पर बरसे, कहा, 'ऐसी विफलता से सत्ता में वापसी मुश्किल '
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष के बाद गहलोत सरकार के मंत्री भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि पर्चा लीक कांड सरकार की विफलता है।

राजस्थान, जयुपर जागरण संवाददाता: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष के बाद गहलोत सरकार के मंत्री भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले में कहा कि पर्चा लीक कांड सरकार की विफलता है। यह सरकार की जिम्मेदारी है । यह हमारी विफलता है कि हम सही तरह से परीक्षा का आयोजन नहीं करवा पा रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक हो रहे हैं। कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसे लेकर बच्चों में भयंकर निराशा हो रही है।
सरकार के सभी अच्छे कामों को पर्चा लीक पड़ा भारी
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आगे कहा कि पर्चा लीक करने वालों को संरक्षण तो अवश्य है। जांच कहीं से भी हो लेकिन हम विफल हो गए । बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने कहा कि सरकार के सारे काम एक तरफ, पर्चा लीक होना दूसरी तरफ है। सरकार के सभी अच्छे कामों को पर्चा लीक मामला खा गया । जब हम सही तरीके से परीक्षा नहीं करवा सकते तो यह सही नहीं है। कहीं न कहीं मिलीभगत तो है। बार-बार पर्चे कैसे लीक हो रहे हैं। अपने ही सरकार को कोसते हुए गुढ़ा ने कहा कि इस तरह से पर्चे लीक होते रहे तो सत्ता में वापसी मुश्किल ही लग रही है।
पेपर लीक प्रकरण की हो रही है जांच
बता दें कि पिछले सप्ताह लीक हुए पर्चे लीक प्रकरण के मुख्य अभियुक्त भूपेंद्र सारण की पत्नी एलसी और प्रेमिका प्रियंका को पुलिस ने जयपुर में गिरफ्तार किया है। दोनों को अलग-अलग घरों से गिरफ्तार किया गया है। इनके घरों से विभिन्न विश्विघालयों की फर्जी डिग्री और अंक तालिका बरामद की गई है। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि भूपेंद्र फर्जी तरीके से अंकतालिका और डिग्री बनाकर बेचता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।