Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Paper Leak: पेपर लीक केस पर भड़के मंत्री प्रताप सिंह, कहा-पेपर लीक माफिया की बीजेपी से मिलीभगत

    By Edited By: Ajay Singh
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 03:08 PM (IST)

    राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को आरपीएससी पेपर लीक मामले पर कहा कि हमने पेपर लीक करने वालों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक माफिया से बीजेपी की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सख्त है हम किसी को नहीं बख्शेंगे।

    Hero Image
    राजस्थान पेपर लीक केस में कांग्रेस मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

     उदयपुर, एएनआई। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामलें पर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियां पेपर लीक होने पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का खेल खेल रही हैं। ऐसे ही राजस्थान के मंत्री ने इस केस में बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को आरपीएससी पेपर लीक मामले पर कहा कि हमने पेपर लीक करने वालों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक माफिया से बीजेपी की मिलीभगत है। यह राजस्थान सरकार थी जिसने राज्य में एक पेपर लीक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया  था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "उत्तर प्रदेश में हर दिन होते हैं कागजात लीक"

    प्रताप सिहं ने आगे कहा कि हर दिन कई परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं और ऐसा उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्य में भी होता है। यूपी में हर दिन कागजात लीक हो रहे हैं जो कि बीजेपी शासित राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं। लेकिन न तो राजस्थान और न ही यूपी सरकार ऐसा चाहती है की पेपर लीक जैसी घटनाएं सामने आए। प्रताप सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में हमारी सरकार सख्त है, हम किसी को नहीं बख्शेंगे।

    पुलिस ने मास्टरमांइड समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार

    उदयपुर पुलिस ने आज कई आरोपियों को आरपीएससी मामलें में शामिल होने के लिए धरदबोचा है। पुलिस ने बुधवार को पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका और भूपेंद्र सरन से जुड़े लोगों पर छापेमारी की है। जिसमें पुलिस ने भूपेंद्र सरन की प्रेमिका और पत्नी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की है जिसमें पुलिस के सामने कई नए खुलासें निकल कर सामने आए थे। पूछताछ में पुलिस को 4 दर्जन से अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी की डिग्री हासिल हुई है। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों से कई मार्कशीट भी बरामद की है।

    यह भी पढ़े: 'Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध', कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

    8 फर्जी अभ्यार्थी बैठे थे आरपीएससी परीक्षा में

    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक की प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन हुआ था। परीक्षा के दौरान 8 फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था. आयोग सचिव एचएल अटल ने जानकारी दी थी कि 21 दिसंबर से अबतक वास्तविक आभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थियों के ऐसे 8 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि 8 वास्तविक और 8 डमी अभ्यर्थियों यानी कुल 16 अभ्यर्थी अब आजीवन आरपीएससी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

    यह भी पढ़े:Vishvas News Analysis: यूक्रेन युद्ध, ‘भारत जोड़ो’, चुनाव और पठान विवाद को लेकर खूब फैलाया गया झूठ, जानें क्या रहे 2022 में मिस-इन्फॉर्मेशन के ट्रेंड्स