Rajasthan: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की विधवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- वादे पूरे नहीं कर पाई सरकार
Rajasthan पुलवामा हमले में मारे गए तीन शहीदों का विधवाओं ने जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि सरकार ने अब तक अपने किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। साथ ही कहा कि सीएम से मिलने के दौरान उनके साथ मारपीट हुई।

राजस्थान, एएनआई। रविवार को जयपुर में तीन शहीद जवानों की पत्नियां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। दरअसल, यह तीनों जवान 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों की विधवाएं हैं। इन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है क्योंकि इनका कहना है कि राजस्थान सरकार ने अपने किए गए वादों को पूरा नहीं किया है।
राज्यपाल से मांगी जिंदगी खत्म करने की मांग
जयपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही शहीदों की विधवाओं का कहना है कि जिस दौरान आतंकी हमले में उनके पति मारे गए थे, उस दौरान सरकार ने इनकी सहायता करने के लिए कई वादे किए थे। इन वादों को पूरा करने के लिए इन्हें एक साल से भी लंबा समय लगा है और अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया गया है। इन महिलाओं ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से अपनी जिंदगी खत्म करने की अनुमति भी मांगी थी।
'सरकार कर रही हर संभव मदद'
राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए सरकार हमेशा मौजूद है। उन्होंने कहा, "हम शहीदों की विधवाओं और परिवारों का बहुत सम्मान करते हैं। हमने शहीदों के परिवार को पूरा समर्थन और पैकेज दिया है। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा मौजूद हैं।"
महिलाओं के साथ हुई मारपीट
महिला प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत से मिलने के दौरान उनके साथ मारपीट की। पिछले कुछ दिनों से शहीदों के परिजनों के साथ यहां धरने पर बैठे भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शहीदों की विधवाओं का अपमान किया गया है।
भाजपा राज्यसभा सांसद मीणा ने कहा, "कल की घटना बहुत शर्मनाक थी, शहीदों की विधवाओं का अपमान किया गया। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विधवाओं ने अपनी समस्याएं बताईं, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कहा था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।