Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan: करौली जिले में विवाहित जोड़े ने जहर खाकर दी जान, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 02:10 PM (IST)

    Rajasthan News राजस्थान के करौली जिले में एक विवाहित जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दिनेश और उनकी 25 वर्षीय पत्नी मीना के रूप में हुई है। एसएचओ (SHO) कैला देवी रामदयाल ने इसकी जानकारी रविवार को दी।

    Hero Image
    करौली जिले में विवाहित जोड़े ने जहर खाकर दी जान, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के करौली जिले में एक विवाहित जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दिनेश और उनकी 25 वर्षीय पत्नी मीना के रूप में हुई है। एसएचओ (SHO) कैला देवी रामदयाल ने इसकी जानकारी रविवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    एसएचओ के मुताबिक, 4 फरवरी की शाम, दंपत्ति ने अपने घर में ही जहर खाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

    आत्महत्या के पीछे का कारण पता लगाने में पुलिस

    बता दें कि दंपति के दो बच्चे थे। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया। आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

    होटल में शादीशुदा युवक-युवती ने जहर खाकर दी जान

    बहादुरगढ़ शहर के एक होटल में रुके प्रेमी जोड़े ने 24 नवंबर, 2022 की रात को जहर खाकर जान दे दी। दोनों ने रोहतक पीजीआइ में दम तोड़ दिया। दोनों शादीशुदा थे। युवक झज्जर जिले का और युवती रोहतक जिले की रहने वाली थी।

    पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें दोनों ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाने की बात लिखी थी पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर रखा है।