Rajasthan News: पूर्व भारतीय सैनिक ने की अपनी पत्नी की हत्या, एक-दूसरे के चरित्र पर था शक
राजस्थान के जयपुर में एक पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस हत्या के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। फिलहाल हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर, पीटीआई। राजस्थान के जयपुर से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। आरोपी पति की पहचान विजेन्द्र जाट के तौर पर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
किचन में खाना बनाने के दौरान की हत्या
कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी भारतीय सेना का अधिकारी था। अक्सर उसकी अपनी पत्नी सरोज देवी (42) से बहस हुआ करती थी और कई बार मार-पीट भी हो जाती थी। शनिवार की रात भी रोजाना की तरह उसकी अपनी पत्नी से बहस हो गई। इसके बाद पत्नी किचन में खाना बनाने चली गई थी। उस दौरान आरोपी विजेन्द्र में काफी गुस्सा था। उसने गुस्से में अपनी पत्नी पर पीछे से वार कर दिया। इसके बाद उसने बहुत देर तक अपनी पत्नी को पीटा।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने सरोज को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही आरोपी पति फरार है। आरोपी विजेन्द्र के खिलाफ हत्या के साथ ही कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, इसे खोजने के लिए टीम को तैनात किया गया है।
बेटे के सामने की मां की हत्या
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा, "शुरुआती जांच में पता चला है कि अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े हुआ करते थे। इन दोनों को एक-दूसरे के चरित्र पर शक था। शनिवार की रात भी इन दोनों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद विजेन्द्र को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी पर डंडे से वार कर दिया। जिस दौरान यह सब हुआ, उस दौरान दंपती का 13 साल का बेटा भी वही पर मौजूद था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।