Rajasthan News: जग्गू भगवानपुरिया गैंग के छह आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 12 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस
राजस्थान के सीआईए टीम ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 12 पिस्तौल 50 जिंदा कारतूस और ड्रग्स मिले हैं। पुलिस ने बताया कि यह गैंग इन सबकी सप्लाई करता था।

जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के रूपनगर की सीआईए टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई हथियार और बारूद बरामद हुए हैं। साथ ही यह गैंग हथियार और ड्रग्स की सप्लाई भी कर रहा था। आपको बता दें, जग्गू भगवानपुरिया भी फिलहाल जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में था। हालांकि, इसे भी लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि गैंग के कुछ सदस्यों के पास अवैध हथियार और कारतूस है। इसके बाद पुलिस ने अपनी प्लानिंग के तहत छह आरोपियों को पकड़ लिया है। इनके पास से पुलिस को 12 पिस्तौल और पचास जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। हालांकि, पुलिस अब भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कितने साथ है। दरअसल, पुलिस को शक है कि इनके गैंग के कुछ और आरोपी छिपे हुए हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार और पस्तौल है।
जग्गू भगवानपुरिया की हो रही पेशी
जग्गू भगवानपुरिया को राजस्थान पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। दरअसल, जग्गू जाली दस्तावेज बनाकर कई लोगों को विदेश भेजा करता था। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो जग्गू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने इस बात को कबूल किया है कि उसने अब तक कई लोगों को गलत तरीके से विदेश भेजा है और कई लोगों को भेजने की तैयारी भी कर रहा है।
पुलिस को उसके घर से कई आधार कार्ड और अलग-अलग दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके बाद से लगातार पुलिस उसे पेश कर रही थी। हालांकि, जग्गू भगवानपुरिया के साथ कई नामजद लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।