Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 24 लोग हुए घायल; देखें VIDEO

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 09:01 AM (IST)

    राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। ट्रेन जोधपुर जा रही थी।

    Hero Image
    राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

    जयपुर, एएनआइ। राजस्थान के पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा 12 ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना कर दी गई है। एक यात्री ने बताया, "मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।"

    घटनास्थल पर जल्द पहुंचेगे उच्च अधिकारी

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत; कई घायल

    11 डिब्बे हुए प्रभावित

    उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

    यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर:

    • जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
    • पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

    उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    गर्भाशय कैंसर समेत कई रोगों की वैक्सीन आएगी, चीन में फैले वायरस और लाइफस्टाइल बीमारियों से निपटना बड़ी चुनौती

    Fact Check : अदरक के जरिए नहीं किया जा सकता कोरोना से बचाव, वायरल दावा गलत

    comedy show banner
    comedy show banner