राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 24 लोग हुए घायल; देखें VIDEO
राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। ट्रेन जोधपुर जा रही थी।

जयपुर, एएनआइ। राजस्थान के पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, पाली में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद 24 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा 12 ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना कर दी गई है। एक यात्री ने बताया, "मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।"
#पाली राजस्थान के राजकीयावास में सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रैन हादसे का शिकार हुई... pic.twitter.com/JS8yp2w0dy
— Neelesh Purohit 🇮🇳 (@aapkaneelesh) January 2, 2023
घटनास्थल पर जल्द पहुंचेगे उच्च अधिकारी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Road Accident in Sikar: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत; कई घायल
11 डिब्बे हुए प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
Helpline numbers for passengers & concerned family members:
For Jodhpur: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
For Pali Marwar: 02932250324
Passengers and their families can also contact- 138 and 1072- for any information: CPRO, North Western Railway pic.twitter.com/sLow9bbIOf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2023
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर:
- जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
- पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।