Rajasthan News: 10 फरवरी को आखिरी बजट पेश करेगी गहलोत सरकार, चुनावी बजट में हो सकती है कई खास घोषणाएं
Rajasthan Budget 2023-24 राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार यानी 10 फरवरी को राज्य का बजट 2023-23 पेश करेंगे। इस बजट को राज्य के आगामी विधानसभा चुना ...और पढ़ें

जयपुर, पीटीआई। शुक्रवार यानी 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य का वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट होगा, क्योंकि राज्य में इस साल के अंत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल, अशोक गहलोत के पास वित्त विभाग भी है और इस बार वो 'बचत, राहत, बढ़त' की थीम पर बजट पेश करेंगे।
'बचत', 'राहत' और 'बढ़त' पर आधारित होगा बजट
सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपने अधिकारियों की टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया। गहलोत ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "राजस्थान का बजट 'बचत', 'राहत' और 'बढ़त' लाएगा। राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की बचत, राहत और बढ़त सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप दिया गया है।" बजट को तैयार करने में शासन सचिव वित्त राजस्व अखिल अरोड़ा, केके पाठक, रोहित गुप्ता, नरेश कुमार ठकराल और ब्रजेश शर्मा ने उनकी मदद की है।
105 दिनों में तैयार हुआ बजट
इस साल सीएम गहलोत बजट के ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं। यहां तक कि जब बजट तैयार होकर सीएम के पास पहुंचा को उन्होंने वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और टीम के अध्यक्ष अखिल अरोड़ा की काफी तारीफ की। इस बजट को बनाने में 4 आईएएस अफसर और एक आरएएस अफसर की 105 दिनों के लगातार 12 घंटों की मेहनत लगी है।
बजट में होंगी कई लोक-लुभावन घोषणाएं
इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि इस बार के बजट में कई लोक-लुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। हालांकि, सीएम अशोक गहलोत कई मौकों पर कह चुके हैं कि आगामी बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। माना जा रहा है कि इस साल सीएम गहलोत बजट में किसानों के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं।
पेट्रोल और डीजल को लेकर उम्मीदें
इस साल के बजट में लोगों को उम्मीद है कि पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले वैट को भी कम किया जाएगा। दरअसल, देश में फिलहाल सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजस्थान के श्रीगंगानगर में हैं। वहीं, इसके पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा में यहां के मुकाबले पेट्रोल की कीमत 11 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 16 रुपये कम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।