Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नवविवाहित युवक की मौत, एक हफ्ते ही पहले हुई थी शादी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 02:53 PM (IST)

    राजस्थान के कोटा के दादाबाड़ी रोड के सड़क हादसे में 22 साल के एक युवक ने अपनी जान गंवा दी है। युवक नवविवाहित था। युवक ने गाजियाबाद की एक लड़की से महज ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नवविवाहित युवक की मौत

    कोटा, पीटीआई। राजस्थान के कोटा के दादाबाड़ी रोड में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान 22 साल के एक युवक ने अपनी जान गंवा दी है। दरअसल सड़क हादसे में जान गंवाने वाला युवक नवविवाहित युवका था। युवक ने गाजियाबाद की एक लड़की से महज एक हफ्ते पहले शादी की थी। मृतक की उम्र महज 22 साल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की चपेट में आने से डिवाइडर से टकराई बाइक

    यह पूरी घटना दादाबाड़ी रोड की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। सब इंस्पेक्टर चंद्रभान ने कहा कि यह घटना बुधवार शाम को हुई है जब राज सोनी अपने दोस्त प्रिंस के साथ बाइक पर था। उस दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के बाद युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी।

    इलाज के दौरान युवक की गई जान

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने तुरंत दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान ही सोनी ने दम तोड़ दिया था। तो वहीं अभी भी राजकुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सोनी का शव परिजनों को सौंप दिया था। साथ ही पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़े- PM Modi Live: अदाणी के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, पीएम बोले- उनके पास कीचड़ था, मेरे पास गुलाब

    एक हफ्ते पहले ही हुई थी शादी

    बता दें कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाला नवविवाहित युवक शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के रहने वाला था। सोनी की ज्वैलरी की दुकान थी। उसके एक चाचा ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त सोनी की पत्नी अपने मायके में थी।

    यह भी पढ़े- Shah Faesal on Adani: धारा 370 पर इस्तीफा देने वाले IAS ने किया अदाणी का बचाव, बोले- मैं उनका सम्मान करता हूं