वीजा लेकर पाकिस्तान गया, फिर बेचने लगा खुफिया जानकारी... राजस्थान के युवक को IB ने दबोचा
खुफिया ब्यूरो ने राजस्थान के डीग जिले से कासिम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तानी संपर्कों के साथ जुड़ा हुआ था। जयपुर में पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिससे पता चला कि वह नियमित रूप से पाकिस्तान में लोगों से संपर्क में था और एक बार वीजा पर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। पाकिस्तान के कुछ लोगों से संपर्क रखने वाले राजस्थान में डीग जिले के युवक को इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक का नाम कासिम है। आईबी और राज्य गुप्तचर ब्यूरो (सीआईडी) की टीम युवक को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर पहुंची है।
जांच एजेंसियों को युवक के मोबाइल से अहम जानकारियां मिली है। वह मोबाइल से पाकिस्तान के कुछ लोगों के लगातार संपर्क में था। एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने पाकिस्तान में कई बार बातचीत की है।
खुफिया एजेंसियों ने किया था पुलिस से संपर्क
पाकिस्तान में उसके स्वजन रहते हैं। खुफिया एजेंसियों की कासिम पर पिछले कुछ दिनों से नजर थी। खुफिया एजेंसियों ने डीग पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार देर शाम कासिम के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में कासिम ने बताया कि पाकिस्तान में रहने वाले स्वजन से मोबाइल पर बातचीत करता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से कपड़ों का बिजनेस करते-करते बन गया ISI का एजेंट, उत्तर प्रदेश एटीएस ने किए कई बड़े खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।