Rajasthan: जयपुर में पार्टी करने आए 4 दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा, गुस्से में युवक-युवती को कार से कुचला; मौके पर मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में विवाद होने पर एक व्यक्ति ने अपने साथी युवक-युवती को कुचल दिया।पुलिस के अनुसार मंगेश और तीनों अन्य युवक-युवती सोमवार देर रात होटल में पार्टी करने गए थे। पार्टी में मंगेश ने उमा पर टिप्पणी कीजिससे विवाद हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की मानसरोवर में कपड़े की दुकान है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में विवाद होने पर एक व्यक्ति ने अपने साथी युवक-युवती को कुचल दिया। घायल युवक-युवती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
मानसरोवर थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि एक होटल में पार्टी कर मंगेश अरोड़ा, श्रेया भारद्वाज, उमा सुधार और राजकुमार मंगलवार सुबह बाहर आए थे। इस दौरान उनमें विवाद हो गया। विवाद होने बाद मंगेश और श्रेया कार में बैठ गए। उमा व राजकुमार पैदल जाने लगे। इस दौरान मंगेश ने पैदल चल रहे राजकुमार व उमा को कार से टक्कर मार दी। टक्कर से राजकुमार तो उछलकर दूर गिर गया, वहीं उमा के ऊपर से कार निकल गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है।
छोटी सी विवाद ने ली जान
पुलिस के अनुसार मंगेश और तीनों अन्य युवक-युवती सोमवार देर रात होटल में पार्टी करने गए थे। पार्टी में मंगेश ने उमा पर टिप्पणी की, जिससे विवाद हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की मानसरोवर में कपड़े की दुकान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।