Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में करंट लगने से दो किसानों की मौत, सामने आई ये वजह

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 06:24 PM (IST)

    Bhilwara Farmers Death राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिले में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक एक गेट ओस की बूंदों से ढंका हुआ था जिसे छूने की वजह से दोनों किसानों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह घटना जहाजपुर के शकरगढ़ इलाके में हुई है।

    Hero Image
    राजस्थान के भीलवाड़ा में करंट लगने से दो किसानों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिले में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक, एक गेट ओस की बूंदों से ढंका हुआ था, जिसे छूने की वजह से दोनों किसानों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना जहाजपुर के शकरगढ़ इलाके में हुई। यहां 45-50 साल की उम्र के रणजीत सिंह और भैरू लाल ने खेत में जाने के लिए लकड़ी से बने गेट को छुआ। गेट पर ओस जमी हुई थी जो बिजली के तार के संपर्क में थी।

    किसानों ने गेट को जैसे ही छुआ, उन्हें करंट लग गया

    पुलिस ने बताया कि जैसे ही दोनों किसानों ने गेट को छुआ, उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan: बंदूक के दम पर अगवा किया फिर जबरन पिलाई शराब, नाबालिग के साथ तीन युवकों ने की शर्मनाक करतूत