Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में बस और पिकअप की जोरदार टक्कर, एक की मौत; 16 को आई मामूली चोटें

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 11:55 AM (IST)

    राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिनी बस और पिकअप की जोरदार टक्कर होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हुए है। सभी को अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जा रहा है।बाड़मेर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है।एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया जिसका नाम गणपत सिंह है।

    Hero Image
    राजस्थान के बाड़मेर में बस और पिकअप की जोरदार टक्कर (Image: ANI)

    जयपुर, एजेंसी। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मिनी बस और पिकअप की जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कम से कम 16 लोग घायल हुए है। सभी को अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़मेर अस्पताल ने जारी किया बयान

    बाड़मेर अस्पताल के पीएमओ डीआर बीएल मंसुरिया ने कहा, 'अस्पताल में 17 मरीज लाए गए थे, जिनमें से एक मृत पाया गया। तीन मरीजों को फ्रैक्चर हुआ है जबकि दो से तीन को सिर में चोटें आई हैं। घायलों का एक्स-रे और सीटी स्कैन चल रहा है, जिसके बाद हम तय करेंगे कि किसकी हालत गंभीर है।'

    एक की मौत

    बाड़मेर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया जिसका नाम गणपत सिंह है।