Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजस्थान: बाड़मेर में घर के बाहर बने कच्चे तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 06:02 PM (IST)

    राजस्थान के बाड़मेर में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे उसी दौरान वो वहां बनने कच्चे तालाब में गिर गए। जिसमें डूबने के बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई। थानाधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

    Hero Image
    कच्चे तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत। (फाइल फोटो)

    जयपुर, पीटीआई: राजस्थान के बाड़मेर में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, उसी दौरान वो वहां बनने कच्चे तालाब में गिर गए। जिसमें डूबने के बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के खट्टू गांव में हुआ है। बच्चे बाबूलाल चौधरी के घर के सामने बने कच्चे तालाब के पास खेल रहे थे, तभी 11 वर्षीय श्रवण पैर फिसलने के कारण तालाब में जा गिरा और उसे बचाने के लिए कृष्ण (13) भी तालाब में कूद गया, लेकिन दोनों भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

    थानाधिकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-174 (जांच के जरिये पता लगाना है कि क्या किसी व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है या फिर उसकी अप्राकृतिक मौत हुई है) के तहत मामले की जांच कर रही है।